केसठ के ट्रक ड्राईवर की कोचस सड़क दुर्घटना में मौत

प्रखंड के महादेवगंज गांव निवासी गुलेश्वर यादव के पुत्र विजय यादव की मौत कोचस में सड़क दुर्घटना में हो गई है। जानकारी के अनुसार डंफर ट्रक की आपसी टक्कर के चपेट में आने से हो गई।

केसठ  के ट्रक ड्राईवर की कोचस सड़क दुर्घटना में मौत

केटी न्यूज/केसठ

प्रखंड के महादेवगंज गांव निवासी गुलेश्वर यादव के पुत्र विजय यादव की मौत कोचस में सड़क दुर्घटना में हो गई है। जानकारी के अनुसार डंफर ट्रक की आपसी टक्कर के चपेट में आने से हो गई। 

मिली जानकारी के अनुसार मृतक ट्रक ड्राईवर सोमवार को सुबह चार बजे कोचस में अपने ट्रक को खड़ा करके चाय पीने गया था। इसी दौरान दो डंफर आपस मे टकरा गए। जिसके चपेट में आ वह घायल हो गया। जिनका इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है।

इस घटना की सूचना मिलते ही मृतक ड्राइवर के घर और पूरे गांव में मातम छा गया। वही परिजनों का रो रो कर हल बुरा हो गया है। मृतक अपने पीछे एक पुत्र तथा तीन पुत्री और पत्नी से भरा हुआ पूरा परिवार छोड़ गया हैं। मृतक की पत्नी ऊषा देवी का रो रो कर बुरा हाल बना हुआ है, वही हाल उसके बच्चों का भी है।