तुफान ने मचाया तांड़व सात की मौत
सोमवार की शाम जिले में आई तेज आंधी और बारिश ने तांडव मचाया। विभिन्न प्रखंड क्षेत्रों में सात लोगों की की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने शवों कब्जे में लेकर कागजी कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम सीवान सदर अस्पताल भेजा दिया गया है।

केटी न्यूज/पटना
सोमवार की शाम जिले में आई तेज आंधी और बारिश ने तांडव मचाया। विभिन्न प्रखंड क्षेत्रों में सात लोगों की की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने शवों कब्जे में लेकर कागजी कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम सीवान सदर अस्पताल भेजा दिया गया है। मृतकों की पहचान बरहड़िया थाना क्षेत्र के बहादुर गांव में शाहिद अख्तर (30) के रूप में हुई। शाहिद की मौत छत से गिरने से हुई। पजिरनों के अनुसार शाहिद मजदूरी का काम करता था और छत पर काम कर रहा था, तभी तेज आंधी के कारण वह नीचे गिर गया। जिसके बाद स्थानीय लोगों ने अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
दुसरी घटना बसंतपुर थाना क्षेत्र के बसांव गांव में नंदकिशोर सिंह (55) की मौत एक पेड़ के गिरने से हुई। तीसरी विशुनपुरा गांव में अलीमुन बेगम (40) बकरी चराने गई थीं। आंधी-बारिश से बचने के लिए वह महुआ के पेड़ के नीचे छिपीं, लेकिन पेड़ गिरने से उनकी भी मौत हो गई। चौथी घटना लकड़ी नवीगंज थाना क्षेत्र के बाजितपुर में यूसुफ अली (35) की कार पर बरगद का पेड़ गिरने से जान चली गई। पांचवीं लखनौरा गांव में आंधी में गिरी छत की दीवार के नीचे दबकर प्रभु मांझी की पत्नी कलपती देवी(52) की मौत हो गई। छठवीं घटना माधोपुर गांव में भी एक पेड़ गिरने से विजय प्रसाद की पत्नी चंद्रवंती देवी की मौत हो गयी। सातवीं घटना जीबी नगर थाना क्षेत्र के सतवार में श्री राम प्रसाद (75) की मौत झोपड़ी गिरने से मौत हो गयी।