बक्सर में नवविवाहिता ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, गांव में पसरा मातम

औद्योगिक थाना क्षेत्र के चुरामनपुर गांव में सोमवार शाम एक दर्दनाक घटना सामने आई, जहां एक नवविवाहिता ने घर के भीतर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतका की पहचान 22 वर्षीय नेहा देवी के रूप में हुई है, जिनकी शादी इसी वर्ष 20 अप्रैल को उमेश सिंह से हुई थी।

बक्सर में नवविवाहिता ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, गांव में पसरा मातम

केटी न्यूज/बक्सर 

औद्योगिक थाना क्षेत्र के चुरामनपुर गांव में सोमवार शाम एक दर्दनाक घटना सामने आई, जहां एक नवविवाहिता ने घर के भीतर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतका की पहचान 22 वर्षीय नेहा देवी के रूप में हुई है, जिनकी शादी इसी वर्ष 20 अप्रैल को उमेश सिंह से हुई थी।

घटना शाम करीब 5 बजे की है। परिजनों के अनुसार नेहा का किसी से कोई विवाद नहीं था और वह सामान्य रूप से जीवन व्यतीत कर रही थी। सोमवार शाम जब उमेश सिंह काम से घर लौटे तो उन्होंने दरवाजा अंदर से बंद पाया। कई बार आवाज देने और प्रयास करने के बाद भी जब दरवाजा नहीं खुला, तो उन्होंने खिड़की से झांककर देखा। भीतर नेहा फंदे से लटकी हुई दिखाई दी।

इसके बाद उमेश ने अपने पिता धनपति सिंह और अन्य परिजनों की मदद से दरवाजा तोड़कर नेहा को नीचे उतारा। परिवार वालों का दावा है कि उस समय नेहा की सांसें चल रही थीं, लेकिन अस्पताल पहुंचते ही डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। फिलहाल आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। इस घटना से पूरे गांव में शोक और स्तब्धता का माहौल है।