चेतना सत्र के दौरान अचानक बीमार पड़ी तीन छात्राएं, मची अफरा तफरी

प्रखंड के कृष्णाब्रह्म थाना क्षेत्र अंतर्गत मध्य विद्यालय उड़ियानगंज में शनिवार को चेतना सत्र के दौरान अचानक तीन छात्राएं बीमार हो गई। उन्हें चक्कर आने लगा तथा चेतना सत्र के दौरान ही वे गिर गई। इस दौरान स्कूल परिसर में अफरा तफरी मच गई। छात्र-छात्राएं किसी अनहोनी की आशंका से सहम गए।

चेतना सत्र के दौरान अचानक बीमार पड़ी तीन छात्राएं, मची अफरा तफरी

-- मध्य विद्यालय उड़ियानगंज की है घटना, जानकारी मिलते ही पहुंचे बीडीओ व चिकित्सा पदाधिकारी, विद्यालय परिसर में हुआ इलाज

केटी न्यूज/डुमरांव

प्रखंड के कृष्णाब्रह्म थाना क्षेत्र अंतर्गत मध्य विद्यालय उड़ियानगंज में शनिवार को चेतना सत्र के दौरान अचानक तीन छात्राएं बीमार हो गई। उन्हें चक्कर आने लगा तथा चेतना सत्र के दौरान ही वे गिर गई। इस दौरान स्कूल परिसर में अफरा तफरी मच गई। छात्र-छात्राएं किसी अनहोनी की आशंका से सहम गए।हालांकि, विद्यालय के प्रधानाध्यापक व शिक्षकों ने तत्काल स्थिति को संभाला तथा वरीय अधिकारियों को सूचना देने के साथ ही बीमार बच्चियों को प्राथमिक इलाज के लिए पास के एक निजी अस्पताल ले गए।

जहां, प्राथमिक इलाज के बाद उनकी हालत स्थिर हो गई। वहीं, इसकी जानकारी मिलते ही डुमरांव बीडीओ संदीप कुमार पांडेय चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. आरबी प्रसाद के साथ मौके पर पहुंचे। इसके बाद तीनों क स्कूल परिसर में ही विधिवत इलाज कराया गया। इलाज के बाद तीनों बच्चियां पूरी तरह से स्वस्थ्य हो गई। चिकित्सा पदाधिकारी ने बताया कि तीनों को ठंड लग गया था, इनमें दो बच्चियां बिना खाना खाए ही आ गई थी जबकि तीसरी बिना गर्म कपड़े के स्कूल आ गई थी। चिकित्सा पदाधिकारी व बीडीओ ने इस दौरान छात्र-छात्राओं को ठंड से बचाव के लिए जागरूक किया तथा कहा कि सभी बच्चे भोजन कर ही स्कूल आए तथा गर्म कपड़े जरूर पहने।

चिकित्सा पदाधिकारी ने बताया कि खाली पेट व गर्म कपड़ो के अभाव में ठंड लगने की संभावना बढ़ जाती है। वहीं, बीडीओ संदीप ने शिक्षकों को भी छात्रों को हर दिन चेतना सत्र में गर्म कपड़े पहनने तथा भोजन कर ही पढ़ने आने के लिए जागरूक करने को कहा। बीडीओ ने बताया कि फिलहाल तीनों छात्राएं पूरी तरह से स्वस्थ्य है तथा उन्हें घर भेज दिया गया है। हालांकि, इस घटना के बाद देर तक विद्यालय के छात्रों में भय का माहौल बना रहा तथा कुछ घंटो के लिए पढ़ाई भी बाधित हुई थी। छात्राओं के बीमार होने की सूचना मिलते ही कई अभिभावक भी मौके पर पहुंच गए थे। अभिभावक शिक्षकों के तत्परता तथा बीडीओ व चिकित्सा पदाधिकारी के क्वीक रिस्पांस की सराहना कर रहे थे।