डॉ. आरके सिंह चुने गये मेथोडिस्ट मेडिकल काउंसलर ऑफ इंडिया के सचिव
प्रतापसागर लौटने पर हुआ उनका भव्य स्वागत
केटी न्यूज/डुमरांव
प्रतापसागर स्थित मेथोडिस्ट अस्पताल के अधीक्षक डॉ. आरके सिंह को मेथोडिस्ट मेडिकल काउंसलर ऑफ इंडिया की बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है। डॉ. आरके सिंह को मेथोडिस्ट मेडिकल काउंसलर ऑफ इंडिया के सचिव मनोनित किया गया है। हालांकि, डॉ. सिंह के सचिव बनने के साथ उनकी जिम्मदारियां भी बढ़ चुकी हैं। सचिव के चार साल के कार्यकाल के दौरान वो
अपने अनुभवों से मेथोडिस्ट संस्था के दर्जनों मेडिकल कॉलेज, स्कूल के साथ-साथ डॉक्टर्स, नर्स, पैरामेडिकल आदि को भारतवर्ष में पहले पायदान पर लाने का प्रयास करेंगे। बैंगलोर के एक सभागार में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान भारत के हर क्षेत्रों से पहुंचे डेलीगेट मेंबर्स ने चुनावी प्रक्रिया में हिस्सा लिया। जहां डॉ. सिंह को भारी बहुमत से सचिव पद के लिए मनोनित
किया गया। जिसके बाद शुक्रवार को डॉ. सिंह प्रतापसागर पहुंचे। जहां अस्पताल के चिकित्सकों, स्टाफ्स और गणमान्य लोगों ने उनका भव्य स्वागत किया। साथ ही, अंग वस्त्र व बुके देकर सम्मानित किया गया। दौरान डॉ. सिंह ने कहा कि इस पेशे में आने के बाद आत्मबल के साथ मरीजों की देखभाल करने से काफी खुशी मिलती है। गरीब मरीजों की सेवा करने में जो संतोष मिलता है, उसे शब्दो मे बयां नहीं किया जा सकता। मेडिकल और स्वास्थ्य सेवाएं गांव-गांव तक
पहुंचे यही मेरी ख्वाहिश है। पहली बार नार्थ भारत से इस पद मनोनित किया गया है। जो हमारे लिया बड़ी बात है। प्रतापसागर मेथोडिस्ट अस्पताल में जल्द ही मेडिकल कॉलेज खोलने की पहल शुरू की गयी है, जिसके धरातल पर उतरते ही गांवों में गरीबों को स्वास्थ्य सेवाएं आधुनिक संसाधनों के जरिये किया जायेगा। बताते चलें कि चिकित्सीय क्षेत्र में काम करने के साथ साथ डॉ. सिंह जरूरतमंदों की सेवा के लिए सदैव तत्पर रहते हैं। कोरोना काल में भी उन्होंने सैंकड़ों लोगाें की मदद की है। इस
दौरान डॉ. सतीश कुमार, डॉ. किरण, डॉ. राधा शुक्ला, डॉ. पल्लवी दुबे, डॉ. दीपक कुमारी, डॉ. नरेंद्र कुमार, डॉ. गौतम कुमार, डॉ. अक्क्षया, रोटेरियन मोहम्मद इफ्तिखार अहमद, मारकंडेय सिंह, रो. राजेश केशरी, एसएम साहिल, नरेश पोद्दार सहित अन्य मौजूद रहे।