आरा में बाढ़ के पानी में डूबने से तीन दोस्तों की मौत, ग्रामीणों ने सदर अस्पताल की इमरजेंसी वार्ड में किया हंगामा

शहर के टाउन थाना क्षेत्र के मझौंवा गांव स्थित हवाई अड्डा के समीप बाढ़ के पानी में डूबने से तीन दोस्तों की मौत हो गई।

आरा में बाढ़ के पानी में डूबने से तीन दोस्तों की मौत, ग्रामीणों ने सदर अस्पताल की इमरजेंसी वार्ड में किया हंगामा
Crime

केटी न्यूज़/आरा

शहर के टाउन थाना क्षेत्र के मझौंवा गांव स्थित हवाई अड्डा के समीप बाढ़ के पानी में डूबने से तीन दोस्तों की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार मृतकों में कृष्णागढ़ थाना क्षेत्र के पिपरपांती गांव निवासी वासुकी नाथ पांडेय का 17 वर्षीय पुत्र अंकुश कुमार पांडेय,मुफस्सिल थाना क्षेत्र के शुक्लपुरा गांव निवासी अरविंद शुक्ला का 16 वर्षीय पुत्र अतुल शुक्ला एवं उसी थाना क्षेत्र के गंगहर गांव निवासी समरेंद्र कुमार सिंह का 14 वर्षीय पुत्र शुभम सिंह शामिल है।घटना को लेकर लोगों के बीच काफी देर तक अफरा-तफरी मची रही।

तीनों दोस्त थे एवं वर्तमान में टाउन थाना क्षेत्र के देव नगर मझौंवा में रहते थे। इसमें अतुल शुक्ला व शुभम सिंह इंटर एवं अंकुश कुमार पांडेय नवी कक्षा का छात्र था। घटना के बाद जब छात्रों को परिजन द्वारा अपनी संतुष्टि को लेकर आरा सदर अस्पताल लाया गया तो वह आक्रोशित हो गए और इमरजेंसी वार्ड में कुछ देर हंगामा किया गया। सूचना प्रकार सदर प्रभारी एसडीओ विकास कुमार,एएसपी परिचय कुमार एवं टाउन थानाध्यक्ष देवराज राय पुलिस बल के साथ आरा सदर अस्पताल पहुंचे और मृत छात्रों के परिजनों से मिल घटना की पूरी जानकारी ली और समझा-बुझाकर परिजनों को शांत कराया। इसके पश्चात पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर उसका पोस्टमार्टम करवाया।

सदर प्रभारी एसडीओ विकास कुमार ने बताया कि तीन स्थानीय लोगों के बताए जाने के अनुसार तीनों लड़के आज सुबह मझौंवा हवाई अड्डा के पास गए थे। जहां एक बच्चे के नवनिर्मित मकान का काम चल रहा था। वे लोग उसी को देखने गए थे। वहां बाढ़ पानी बढ़ने के कारण मिट्टी कटाव हो गया था। जिसमें पहले एक लड़का फिसला और उसे बचाने क्रम में दोनों भी कूद पड़े। जिसके कारण तीनों के डूबने से मौत हो गई। उन्होंने बताया कि हमलोग परिजनों से अपील कर रहे हैं कि जिस तरीके से पानी बढ़ रही है। उसको देखते हुए वे लोग अपने बच्चों को सतर्कता बरतने के लिए कहे। हमलोग एसडीआरएफ की नंबर को पब्लिश भी करेंगे और सभी स्थानीय जनप्रतिनिधि को भी दिया जाएगा। इसके अलावा जो सरकार द्वारा चार लाख आपदा मुआवजा दिया जाता है। उसे भी देने का आश्वासन दिया गया है।

एसपी परिचय कुमार ने बताया कि परिजन द्वारा डायल 112 नंबर पुलिस वाहन को कॉल किया जा रहा था। लेकिन पूरे बिहार में बाढ़ की स्थिति को लेकर लाइन बिजी आ रही थी। जिसको लेकर कॉल नहीं लग पाया । पानी में डूबने से तीन बच्चों की मौत हो हुई है। लेकिन जैसे ही टाउन थानाध्यक्ष को सूचना प्राप्त हुई वह तुरंत वहां पहुंचे गए। इधर एक स्थानीय ग्रामीण ने बताया कि रविवार की सुबह करीब छह बजे तीनों लड़के मझौंवा हवाई अड्डा की ओर घूमने गए थे और साढ़े सात बजे वह तीनों नो डूब गए। इसके बाद वहां मौजूद एक लड़का द्वारा चिल्लाते हुए हम लोगों के पास है और कहने लगा कि भईया लोग डूब गए। जिसके बाद उनके परिजन एवं स्थानीय लोग फौरन वहां पहुंचे। इसके बाद उन्होंने पहले डायल 112 नंबर पुलिस वाहन को कॉल किया। लेकिन नहीं लग पाया। इसके बाद उन्होंने इसकी सूचना स्थानीय थाना को दी। सूचना देने के करीब एक घंटे बाद स्थानीय थाना घटनास्थल पर पहुंची। 

स्थानीय ग्रामीणों के करीब एक घंटे के कठिन परिश्रम के पश्चात तीनों को पानी से बाहर निकल गया। इसके बाद परिजन अपनी संतुष्टि को लेकर तीनों को आरा सदर अस्पताल लेकर आए।जहां चिकित्सक ने देख उन्हें मृत घोषित कर दिया। वहीं दूसरी ओर पुलिस को कॉल करने के एक घंटे बाद पहुंचाने के कारण परिजनों का आक्रोश भड़क उठा। जिसके बाद परिजन द्वारा आरा सदर अस्पताल की इमरजेंसी वार्ड में कुछ देर हंगामा किया गया। इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा समझा-बुझाकर मामले को शांत कराया। बताया जाता है कि मृत अंकुश कुमार पांडेय अपने दो भाई में छोटा था। उसके परिवार में मां उषा देवी एवं एक भाई कन्हैया पांडेय है। वही मृत अतुल शुक्ला अपने दो भाई में छोटा था। उसके परिवार में मां प्रतिमा उपाध्याय एवं एक भाई अमित शुक्ला है। जबकि मृत शुभम सिंह अपने दो भाई व एक बहन में बड़ा था। उसके परिवार में मां पूजा देवी व एक भाई शंभू सिंह एवं एक बहन श्रेया कुमारी है। घटना के बाद मृत छात्रों के घर में हाहाकार मच गया है। घटी घटना के बाद मृत छात्रों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था।