अत्यधिक ठंड के कारण बक्सर में कक्षा 1 से 8 तक की पढ़ाई 25 दिसंबर तक बंद
जिले में लगातार बढ़ रही ठंड और गिरते तापमान को देखते हुए जिला प्रशासन ने बच्चों के स्वास्थ्य और सुरक्षा के मद्देनज़र एहतियाती कदम उठाए हैं। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार आने वाले दिनों में भी अत्यधिक ठंड पड़ने की संभावना बनी हुई है, जिसे देखते हुए पूर्व में जारी आदेश में आंशिक संशोधन किया गया है।
केटी न्यूज/बक्सर
जिले में लगातार बढ़ रही ठंड और गिरते तापमान को देखते हुए जिला प्रशासन ने बच्चों के स्वास्थ्य और सुरक्षा के मद्देनज़र एहतियाती कदम उठाए हैं। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार आने वाले दिनों में भी अत्यधिक ठंड पड़ने की संभावना बनी हुई है, जिसे देखते हुए पूर्व में जारी आदेश में आंशिक संशोधन किया गया है।भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता, 2023 की धारा 163 के तहत जिला प्रशासन ने निर्णय लिया है कि बक्सर जिला अंतर्गत सभी निजी एवं सरकारी विद्यालयों में कक्षा 01 से 08 तक की शैक्षणिक गतिविधियां पूर्णतः स्थगित रहेंगी।

इस आदेश के अंतर्गत प्री-स्कूल एवं आंगनबाड़ी केंद्र भी शामिल हैं। संशोधित आदेश के अनुसार यह प्रतिबंध 25 दिसंबर 2025 तक प्रभावी रहेगा।प्रशासन का कहना है कि छोटे बच्चों पर ठंड का प्रभाव अधिक पड़ता है, जिससे उनके स्वास्थ्य पर प्रतिकूल असर पड़ने की आशंका रहती है। इसी को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है ताकि बच्चों को शीतलहर और अत्यधिक ठंड से सुरक्षित रखा जा सके।

उक्त आदेश 20 दिसंबर से प्रभावी हो चुका है। जिला प्रशासन द्वारा स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है और मौसम की गंभीरता को देखते हुए आगे भी आवश्यकतानुसार निर्णय लिए जाएंगे। सभी विद्यालय प्रबंधन, शिक्षा विभाग एवं संबंधित अधिकारियों को आदेश का सख्ती से अनुपालन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है।जिला जनसंपर्क पदाधिकारी ने आमजन से अपील की है कि बच्चों को अनावश्यक रूप से ठंड में बाहर न निकलने दें और प्रशासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करें।
