सख्ती, एसडीपीओ बैंकों की सुरक्षा को परखा, दिए कई आवश्यक निर्देश

बैंकों के सुरक्षा के प्रति बुधवार को डुमरांव एसडीपीओ अफाक अख्तर अंसारी काफी सख्त दिखे। उन्होंने इस दौरान शहर में संचालित होने वाले करीब आधा दर्जन बैंकों का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिए।

सख्ती, एसडीपीओ बैंकों की सुरक्षा को परखा, दिए कई आवश्यक निर्देश

- बुधवार को एसडीपीओ ने आधा दर्जन बैंकों का किया निरीक्षण, मौजूूद लोगों से की पूछताछ, संदिग्ध गतिविधि वालों के दिखते ही पुलिस को सूचना देने का दिया निर्देश

केटी न्यूज/डुमरांव

बैंकों के सुरक्षा के प्रति बुधवार को डुमरांव एसडीपीओ अफाक अख्तर अंसारी काफी सख्त दिखे। उन्होंने इस दौरान शहर में संचालित होने वाले करीब आधा दर्जन बैंकों का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिए।

निरीक्षण के दौरान एसडीपीओ ने बैंक प्रबंधन को सुरक्षा के दृष्टिकोण से कई अहम सुझाव भी दिए तथा कहा कि यदि परिसर में आए किसी व्यक्ति की गतिविधि संदिग्ध लगे तो तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दे। वहीं, उन्होंने कहा कि जो ग्राहक मोटी रकम निकालते है

उन्हें काउंटर के बजाय केबिन में पैसा देना चाहिए, एसडीपीओ ने कहा कि मोटी रकम निकालने वाले ग्राहकों को भी सावधान रहना चाहिए तथा यदि लगे कि कोई उन्हें ताड़ रहा है या फिर पीछा कर रहा है तो इसकी जानकारी बैंक के सुरक्षा कर्मियों के अलावे पुलिस को देनी चाहिए।

एसडीपीओ ने इस दौरान बैंक परिसर में मौजूद ग्राहकों से भी पूछताछ की तथा बैंक आने के कारणों को समझा। उन्होंने कहा कि बिना वैध काम के किसी को बैंक परिसर में न आने दिया जाए। एसडीपीओ ने इस दौरान विभिन्न बैंकों में मौजूद ग्राहकों से उनका बैंक पासबुक भी चेक किया।

इस दौरान उन्होंने बैंक परिसर और उसके आसपास घूम रहे संदिग्ध लोगों से सख्ती से पूछताछ की और बिना कारण बैंक के आस पास घुमने पर फटकार लगाई। एसडीपीओ ने कहा कि दुबारा बैंक के आस पास पकड़े जाने पर पुलिस गिरफ्तार कर जेल भेज देगी।

एसडीपीओ ने स्पष्ट किया कि वर्तमान समय में बैंक से जुड़े अपराध जैसे चोरी, ठगी और साइबर अपराध की घटनाओं में वृद्धि हो रही है, ऐसे में सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत बनाए रखना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि आम नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी पुलिस के साथ-साथ बैंक प्रबंधन की भी है। निरीक्षण के बाद अफाक अख्तर अंसारी ने आम जनता से अपील करते हुए कहा कि वे केवल अपने आवश्यक कार्यों के लिए ही बैंक आएं और अनावश्यक रूप से भीड़ न लगाएं। 

गौरतलब हो कि हाल के दिनों में अनुमंडल इलाके में उचक्कों द्वारा बैंक उपभोक्ताओं तथा सीएसपी संचालकों को निशाना बनाया गया है। माना जा रहा है कि ऐसी घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए ही एसडीपीओ लगातार बैंकों का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा ले रहे है। एसडीपीओ के इस कार्रवाई से जहां आम उपभोक्ताओं व बैंक प्रबंधन सुकून महसूस कर रहा है, वहीं उचक्कों में भय व्याप्त है।