प्रेमी ने प्रेमिका को पिस्टल ले दौड़ाया: हवाई फायरिंग के बाद बट से मार किया लहुलूहान, गिरफ्तार; पिस्टल बरामद
नया भोजपुर ओवर ब्रिज के पास एक युवक फिल्मी स्टाईल में अपनी प्रेमिका को पिस्टल के बल पर ई-रिक्शा से जबरन उतारना चाहा, लेकिन जब वह नहीं उतरी तो दहशत मचाने के लिए उसने हवाई फायरिंग कर दिया। इसके बाद युवती जान बचाने के लिए ई-रिक्शा से उतर दूसरे वाहन पर भागी, लेकिन युवक ने उसका पीछा नहीं छोड़ा

- धरहरा की रहने वाली है युवती, आपस में रिश्तेदार है दोनों
केटी न्यूज/डुमरांव
नया भोजपुर ओवर ब्रिज के पास एक युवक फिल्मी स्टाईल में अपनी प्रेमिका को पिस्टल के बल पर ई-रिक्शा से जबरन उतारना चाहा, लेकिन जब वह नहीं उतरी तो दहशत मचाने के लिए उसने हवाई फायरिंग कर दिया। इसके बाद युवती जान बचाने के लिए ई-रिक्शा से उतर दूसरे वाहन पर भागी, लेकिन युवक ने उसका पीछा नहीं छोड़ा तथा पिस्टल के बट से मार उसे लहूलुहान कर दिया। हालांकि, लोगों ने हिम्मत जुटा उसे पकड़ लिया, इसी दौरान सूचना पाकर पहंुची नया भोजपुर थाने की गश्ती टीम ने उसे पकड़ने के साथ ही लड़की को भी अपने वाहन में बैठा थाने लाई।
पुलिस ने मौके से पिस्टल भी बरामद कर लिया है। गिरफ्तार युवक की पहचान डुमरांव दक्षिण टोला निवासी रामनिवास सिंह के पुत्र वकील कुमार के रूप में हुई है। पुलिस दोनों से पूछताछ कर मामले की पड़ताल कर रही है। मिली जानकारी के अनुसार वकील का प्रेम प्रसंग धरहरा गांव की एक युवती से चल रहा था। हालांकि, दोनों रिश्ते में काफी क्लोज है तथा संभवतः उनके बीच भाई-बहन का रिश्ता बन रहा था। मंगलवा को युवती बीए सेमेस्टर टू की परीक्षा देने डुमरांव आई थी। वापसी के दौरान वह शाम में ई-रिक्शा से नया भोजपुर जा रही थी।
इस दौरान ओवर ब्रिज के पास स्थित टीवीएस शो-रूप के पास वह युवक पैदल ही सड़क किनारे पहले से खड़ा था तथा ई-रिक्शा को पिस्टल के बल पर रूकवा लड़की हो उतरने को कहा, लेकिन लड़की जब ई-रिक्शा से नहीं उतरी तो उसने हवाई फायर कर दिया। इसके बाद लड़की जान बचाने के लिए शोरगुल करते हुए ई-रिक्शा से उतर दूसरे वाहन की तरफ लपकी, वहीं पीछा करता युवक पिस्टल से उसके सर पर वार कर उसे लहूलुहान कर दिया। घटना के दौरान मौके पर अफरा तफरी मच गई थी। फायरिंग की आवाज सुन लोग इधर-उधर-भागने लगे थे। इसी दौरान कुछ लोगों ने हिम्मत दिखा उसे पकड़ पुलिस के हवाले कर दिया।
घटना के बाद मौके पर अफरा तफरी मच गई थी। लोग उक्त युवक के दुस्साहस के साथ ही रिश्ते को शर्मसार करने के वाकये पर चर्चा कर रहे थे। वहीं, पुलिस हिरासत में आरोपित युवक ने बताया कि लड़की पहले उससे प्रेेम करती थी तथा बाद में अपने एक अन्य रिश्तेदार से बात करने लगी। मैं इसी का विरोध कर रहा था। हालांकि, पुलिस उससे पूछताछ कर विशेष जानकारी ले रही है कि उसके पास देशी पिस्टल कहा से आया।
इस संबंध में नया भोजपुर थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि आरोपित युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है। मौके से देशी पिस्टल भी बरामद किया गया है, जिसके बट पर खून के धब्बे मिले है। लड़की के स्वजनों को सूचना दी गई है। लड़की से पूछताछ कर घटना की जानकारी ली जा रही है। लड़की द्वारा एफआईआर दर्ज कराने पर उचित कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल युवक पर आर्म्स ऐक्ट लगना तय है।