छह टीपर वाहन खरीदे गए पांच है मौजूद

शहर व विस्तारित क्षेत्र की सफाई व्यवस्था दुरूस्त करने को लेकर नगर परिषद ने छह टीपर वाहन की खरीदारी की थी। टीपर वाहन से सफाई व्यवस्था का कार्य सही से चल रहा है।

छह टीपर वाहन खरीदे गए पांच है मौजूद

- आठ लाख है एक टीपर वाहन का मूल्य, छह की हुयी थी खरीदारी

- सासाराम थाने में जब्त है एक टीपर वाहन

केटी न्यूज/डुमरांव

शहर व विस्तारित क्षेत्र की सफाई व्यवस्था दुरूस्त करने को लेकर नगर परिषद ने छह टीपर वाहन की खरीदारी की थी। टीपर वाहन से सफाई व्यवस्था का कार्य सही से चल रहा है। इस टीपर वाहन से कूड़े उठाव में लगे मजदूरों को भी निकाल गए कूड़े को टीपर वाहन में रखने में असानी होती है। कूड़े का उठाव हो जाने से सड़क और गली, मोहल्लों के गलियों में कूड़ा जमा नहीं दिखाई पड़ता। वर्तमान समय में एक टीपर वाहन नहीं है।

नप कार्यालय परिसर में छह की जागह मात्र पांच ही टीपर वाहन लगे रहते हैं। एक टीपर लगभग एक साल से गायब है। मालूम हो कि इसी टीपर मशीन से शहर के बंदरों को पकड़कर कैमूर व सासाराम की पहाड़ियों में ले जाकर छोड़ा जाता था। मिली जानकारी के अनुसार इस कार्य के लिए परमिट लेनी पड़ती है, लेकिन ऐसा नहीं किया गया था। मालूम हो कि शहर से बंदरों का आतंक बढ़ गया था।

इनके आतंक से कई महिला, पुरूष और बच्चे अपंग हो चुके हैं। एक नगरवासी की मौत भी हो चुकी है। ऐसे में बंदरों को पकड़ने के लिए वैसे लोगों को ठेके पर लाया गया था। उनके पास वाहन नहीं था, लिहाजा नप के टीपर वाहन को ही उपयोग में लाते थे। इस संबंध में जब जानकारी लेने की कोशिश की गई तो एक बड़ा खुलासा सामने आया। छह में जो टीपर एक गायब है, वह सासाराम के थाने में लगभग एक साल से जब्त है।

उसके सबंध में बताया जाता है कि बंदर जो पकड़े जाते थे उसे छोड़े जाने के लिए उसी टीपर वाहन में बंद कर सासाराम और कैमूर की पहाड़ियों में भेजा जाता था। दूसरे जिले में बंदर को वाहन से ले जाने की परमिट की आवश्यकता पड़ती है। परमिट नहीं होने के कारण सासाराम थाना ने टीपर का जब्त कर लिया।

जब्त वाहन को छुड़ाने का प्रयास आजतक नप द्वारा नहीं किया गया। इस संबंध में जब नप ईओ से बात की गई तो उन्होंने बताया कि अभी हम नये हैं, इसकी जानकारी नहीं है। ऐसी बात है तो वाहन को छुड़ाने के लिए पहल की जाएगी।