2 जूलाइ को होगी नप बोर्ड की बैठक, उठेंगे विपक्ष के मुद्दे
अगामी 2 जूलाइ को साधारण बोर्ड की बैठक अपराह्न 3 बजे से होगी। इसकी जानकारी नप ईओ अनिरूद्ध प्रसाद ने देते हुए बताया कि इसकी सूचना सभी वार्ड पार्षदों को भेज दी गई है।
- बोर्ड से नाराज चल रहे वार्ड पार्षदों ने ईओ से शीघ्र बोर्ड की बैठक बुलाने की मांग किया था
- बैठक में ज्वलंत समस्याएं वार्ड पार्षद उठाएंगे
केटी न्यूज/डुमरांव
अगामी 2 जूलाइ को साधारण बोर्ड की बैठक अपराह्न 3 बजे से होगी। इसकी जानकारी नप ईओ अनिरूद्ध प्रसाद ने देते हुए बताया कि इसकी सूचना सभी वार्ड पार्षदों को भेज दी गई है। बता दें कि बोर्ड के असंतुष्ट वार्ड पार्षदों की अगुआयी कर रहे उप मुख्य पार्षद विकास ठाकुर ने ईओ से शीघ्र बोर्ड की बैठक बुलाने की मांग किया था।
बोर्ड की बैठक का दिन तय होते ही वार्ड पार्षद अपने मुद्दे को उठाने की रणनीति बनाने में जुट गए है। साथ ही उनके द्वारा वार्ड में नहीं हुए कामों की सूची भी बनायी जा रही है। बोर्ड की बैठक में चेयरमैन और ईओ से नाराज चल रहे वार्ड पार्षद भी खुलकर सामने आएंगे। इसके अलावे शहर के विकास के मुद्दे पर भी बोर्ड की इस बैठक में चर्चा होगी।
बैठक को लेकर पार्षदों में उत्साह व्याप्त है। गौरतलब है कि पिछले चार-पांच दिनों से डुमरांव नगर परिषद की राजनीति गरमा गई है। उपमुख्य पार्षद विकास ठाकुर के नेतृत्व में करीब दो दर्जन पार्षदों ने चेयरमैन व कार्यपालक पदाधिकारी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। जिसके बाद होने वाली बोर्ड की बैठक हंगामेदार होने से इंकार नहीं किया जा सकता है।