आरपीएफ ने चार नाबालिग लड़कियों को छुड़ाया किया चाइल्ड हेल्प लाइन के हवाले, छत्तीसगढ़ की है तीन लड़कियां

आरपीएफ ने चार नाबालिग लड़कियों को छुड़ाया किया चाइल्ड हेल्प लाइन के हवाले, छत्तीसगढ़ की है तीन लड़कियां

केटी न्यूज/ रोहतास

सोमवार को आरपीएफ ने डेहरी-ऑन-सोन रेलवे स्टेशन से चार नाबालिग किशोरियों छुडाया। इन लड़कियों को सुरक्षा की दृष्टि से पहले हिरासत में लिया गया। उसके बाद चाइल्ड हेल्प लाइन को कागजी कार्रवाई के बाद भेज दिया गया। आरपीएफ के अनुसार तीन लड़कियां छत्तीसगढ़ की है। सूत्रों के अनुसार डेहरी-ऑन-सोन स्टेशन प्लेटफार्म संख्या 4 पर गश्त के दौरान नाबालिग बच्चियों को डरी-सहमी अवस्था में दिखी। जिसके बाद उनके पास जाकर यहां रूकने व इधर-उधर घूमने का कारण पूछा गया।

  चारों लड़कियों ने अपना नाम-पता तो बताया परंतु मोबाईल नंबर नहीं बताया। लड़कियां दीपाली कुमारी उम्र 16 वर्ष, पिता. सिकंदर राम, ग्राम मेदनीपुर टोला, थाना नासरीगंज, जिला रोहतास है। इसके अलावा तीन लड़कियां छत्तीसगढ़ की हैं। रोशनी कुमारी उम्र 16 वर्ष, पिता जगदीश मर्कम, ग्राम अतरिया, थाना रायपुर, जिला बसाघाट, के साथ दो बहनें सोनम देवर उम्र 16 साल एवं रजनी कुमारी उम्र 16 वर्ष दोनों ही पिता राजू देवरए ग्राम वीरसावरकर नगर, थाना सोनदुगरी, जिला रायपुर शामिल हैं। पुलिस को शक हुआ तो पूछताछ करने लगी तो लड़कियों ने बताया कि सभी घर से नाराज हो कर चली आई हैं तथा अपने घर नहीं लौटना चाहती। तब आरपीएफ ने सभी को चाइल्ड हेल्पलाइन की शाखा परिवर्तन विकास केंद्र, तिलौथू से संपर्क कर संपूर्ण कार्यवाही के पश्चात ठीक ठीक हालत में निदेशक सविता देवी को सुपुर्द कर दिया।