डुमरांव में सड़क निर्माण की मंथर गति पर चैंबर ऑफ कॉमर्स ने एसडीएम व डीएम को लिखा पत्र
डुमरांव स्टेशन रोड के निर्माण के लिए पिछले एक महीने से परिचालन ठप पड़ा है। स्टेशन रोड के साथ ही नया थाना से शक्ति द्वार तक जाने वाले पथ का मरम्मत कार्य भी शुरू कर दिया गया है। जिस कारण शहर की टैªफिक व्यवस्था चरमरा गई है। इसका सीधा असर यहां के व्यवसाय पर पड़ रहा है।

-- चैंबर ऑफ कॉमर्स के सचिव मोहन गुप्ता ने पत्र में सप्तमी से पहले सड़क पर परिचालन बहाल करने की मांग की
केटी न्यूज/डुमरांव
डुमरांव स्टेशन रोड के निर्माण के लिए पिछले एक महीने से परिचालन ठप पड़ा है। स्टेशन रोड के साथ ही नया थाना से शक्ति द्वार तक जाने वाले पथ का मरम्मत कार्य भी शुरू कर दिया गया है। जिस कारण शहर की टैªफिक व्यवस्था चरमरा गई है। इसका सीधा असर यहां के व्यवसाय पर पड़ रहा है।
जिस कारण व्यवसायियों में गहरी नाराजगी है। खासकर दुर्गापूजा जैसे बड़े त्योहार के दौरान शहर का परिचालन बाधित होने से व्यवसाय पर गहरा प्रभाव पड़ रहा है। चैंबर ऑफ कॉमर्स डुमरांव के सचिव शत्रुघ्न्न प्रसाद ( मोहन जी ) ने इस मामले में डुमरांव एसडीएम राकेश कुमार व जिलाधिकारी डॉ. विद्यानंद सिंह को पत्र भेज सप्तमी तक स्टेशन रोड का परिचालन पूर्णतः बहाल करने की मांग की है।
अधिकारियों को भेजे पत्र में शत्रुघ्न्न ने जिक्र किया है कि सड़क निर्माण के नाम पर पिछले एक महीने से स्टेशन रोड में परिचान बाधित है। इसके साथ ही नया थाना से शक्ति द्वार रोड का निर्माण कार्य भी चल रहा है, जिस कारण इस पथ में भी परिचालन ठप कर दिया गया है। जबकि पहले से ही साफाखाना रोड की स्थिति काफी दयनीय हो गई है। जिस कारण शहर में टैªफिक व्यवस्था पूरी तरह से बेपटरी हो चुकी है।
इसके अलावे सुरक्षा के दृष्टिकोण से नगर परिषद द्वारा लगाया गया अधिकांश सीसीटीवी कैमरा भी बंद पड़ा है। जिससे टैªफिक के साथ ही सुरक्षा व निगरानी व्यवस्था भी कमजोर हो गई है। सचिव ने लिखा है कि दुर्गापूजा, दीपावली व छठ के दौरान डुमरांव में करोड़ो का कारोबार होता है, लेकिन परिचालन व्यवस्था बाधित होने से शहर के व्यवसायी मायूस है।
दशहरा मेला शुरू होने वाला है, लेकिन सड़क निर्माण की रफ्तार को देख ऐसा लग रहा है कि यह छठ तक भी पूरा नहीं होगा। जिससे व्यवसायियों का व्यवसाय पूरी तरह से चौपट हो जाएगा। सचिव का कहना है कि यह समय व्यवसाय के दृष्टिकोण से काफी महत्वपूर्ण है। जबकि इसके पहले बरसात के दौरान व्यवसाय बाधित हो रहा था। उन्होंने एसडीएम व जिलाधिकारी से त्योहारी सीजन में परिचालन बाधित होने से व्यवसायियों को हो
रही दिक्कतों तथा उनके आक्रोश का जिक्र करते हुए दशहरा मेला के पहले मुख्य पथ का परिचालन सुचारू कराने तथा सड़क किनारे के लाईट व सीसीटीवी कैमरा को दुरूस्त कराने की मांग की है। गौरतलब हो कि डुमरांव में सड़क निर्माण पर शियासत भी खूब गरमाई है। इस मामले में डुमरांव विधायक तथा भाजपा एक दूसरे के आमने-सामने भी आए है।
वहीं, अब चैंबर ऑफ कॉमर्स के आगे आने के बाद प्रशासन पर सड़क निर्माण शीघ्र पूरा कराने का दबाव बढ़ गया है। अब देखना है कि चैंबर ऑफ कॉमर्स के पत्र के बाद सड़क निर्माण में कितना तेजी आ पाती है।