नारायणजी हत्याकांड: मामा ने दर्ज कराया हत्या का एफआईआर, पुलिस की तफ्तीश तेज
कृष्णाब्रह्म थाना क्षेत्र के लेवाड़ गांव के पास एनएच 922 के किनारे मिले किशोर के शव मामले में एफआईआर दर्ज हो गया है। मृतक के मामा व सिमरी थाना क्षेत्र के डुमरी गांव निवासी अमरेश कुमार ने अपने भांजे की हत्या का आरोप लगाते हुए अज्ञात अपराधियों पर एफआईआर दर्ज कराया है। एफआईआर दर्ज होने के बाद पुलिस की जांच तेज हो गई है।
-- मंगलवार की सुबह एनएच 922 के किनारे झाड़ियों से बरामद हुआ था शव, मुंह व नाक से निकला था खून और झाग
केटी न्यूज/डुमरांव
कृष्णाब्रह्म थाना क्षेत्र के लेवाड़ गांव के पास एनएच 922 के किनारे मिले किशोर के शव मामले में एफआईआर दर्ज हो गया है। मृतक के मामा व सिमरी थाना क्षेत्र के डुमरी गांव निवासी अमरेश कुमार ने अपने भांजे की हत्या का आरोप लगाते हुए अज्ञात अपराधियों पर एफआईआर दर्ज कराया है। एफआईआर दर्ज होने के बाद पुलिस की जांच तेज हो गई है।

पुलिस को दिए आवेदन में मृतक के मामा ने जिक्र किया है कि 24 नवंबर की शाम से ही वह गांव में ही एक शादी समारोह में शामिल होने गया था। रात करीब नौ बजे वहां से खाना खाकर आया तथा अपने दादाजी के लिए घर से खाना लाने गया, लेकिन लौटकर वापस नहीं आया।

हालांकि, बुधवार की शाम तक इस मामले में पुलिस को सफलता नहीं मिल सकी थी। पुलिस वैज्ञानिक अनुसंधान तथा अपने मुखबिरो के सहारे किशोर के कातिल तक पहंुचने का प्रयास कर रही है। वहीं, नारायणजी दूबे की संदेहास्पद स्थिति में मौत के बाद बड़का ढकाईच गांव में चर्चाओं का बाजार तेज हो गया है।
बता दें कि मंगलवार की सुबह लेवाड़ गांव के पास पटना-बक्सर राष्ट्रीय राजमार्ग से करीब 200 मीटर उत्तर झाड़ियों में उसका शव पड़ा था। उसके मुंह तथा नाक से खून व झाग निकला था। जिससे प्रथम दृष्टया यह अनुमान लगाया गया था कि नशीला या विषैला पदार्थ खाने या सुनियोजित तरीके से हत्या कर इसे हादसे का रंग देने का प्रयास किया गया है। हालांकि, पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एफएसएल टीम को मौके पर बुलाया। वहीं, शव का पोस्टमार्टम भी कराया गया।
थानाध्यक्ष संदीप कुमार राम ने बताया कि किशोर की मौत मामले में मामा के बयान पर एफआईआर दर्ज कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि मामले की जांच की जा रही है। जल्दी ही इस मामले का उद्भेदन कर लिया जाएगा कि नारायण की मौत कैसे हुई है।

फिलहाल ग्रामीणों के बीच यह सवाल तैर रहा है कि क्या वह किसी हादसे या मादक पदार्थों के ओवर डोज का शिकार हुआ था या फिर साजिश के तहत उसकी हत्या की गई है। बहरहाल पुलिस की जांच व पोस्टमार्टम तथा एफएसएल रिपोर्ट के बाद ही यह साफ हो पाएगा कि उसकी मौत कैसे हुई थी।
