डुमरांव में गहराया बिजली संकट, तकनीकी खामी से जनजीवन अस्त-व्यस्त

डुमरांव नगर और आसपास के क्षेत्रों में बीते दो दिनों से बिजली संकट गहराता जा रहा है। रविवार से शुरू हुई अनियमित बिजली आपूर्ति और लो वोल्टेज की समस्या ने सोमवार को भी उपभोक्ताओं को चैन से बैठने नहीं दिया। न तो घरेलू उपकरण ठीक से चल पा रहे हैं और न ही कारोबार सुचारू हो पा रहा है। वहीं, छात्रों की पढ़ाई और आमजन का दैनिक जीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया है।

डुमरांव में गहराया बिजली संकट, तकनीकी खामी से जनजीवन अस्त-व्यस्त

-- दो दिनों से ठप बिजली आपूर्ति, लो वोल्टेज ने बढ़ाई परेशानी, मरम्मत में जुटी एमआरटी टीम

-- आंदोलन के बावजूद सोमवार को बीएमपी फीडर में पूरे दिन गायब रही बिजली

केटी न्यूज/डुमरांव

डुमरांव नगर और आसपास के क्षेत्रों में बीते दो दिनों से बिजली संकट गहराता जा रहा है। रविवार से शुरू हुई अनियमित बिजली आपूर्ति और लो वोल्टेज की समस्या ने सोमवार को भी उपभोक्ताओं को चैन से बैठने नहीं दिया। न तो घरेलू उपकरण ठीक से चल पा रहे हैं और न ही कारोबार सुचारू हो पा रहा है। वहीं, छात्रों की पढ़ाई और आमजन का दैनिक जीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया है।

जानकारी के अनुसार, डुमरांव स्थित बीएमपी-4 पीएसएस विद्युत कार्यालय में अचानक तकनीकी खामी आने से यह समस्या उत्पन्न हुई। 11 केवीए के वीसीबी नंबर-1 और एसएसटी पैनल में खराबी आ जाने के कारण छठिया पोखरा फीडर, बीएमपी 4 कैंपस, कोरानसराय, एसएसटी तथा नंदन ग्रामीण फीडर से जुड़े हजारों उपभोक्ता प्रभावित हो गए। रविवार को जहां कई मोहल्लों में लो वोल्टेज की शिकायतें दर्ज हुईं, वहीं सोमवार को कई क्षेत्रों में घंटों तक बिजली गुल रही।

बिजली संकट गहराने पर उपभोक्ताओं ने दिनभर विद्युत विभाग से संपर्क साधने की कोशिश की। सहायक विद्युत अभियंता आरके दुबे और कोरानसराय एईई अर्जुन वर्मा ने तकनीकी टीम के साथ मौके का निरीक्षण किया और समस्या की गंभीरता को समझते हुए तत्काल कार्रवाई शुरू की। स्थानीय तकनीशियनों ने खामी को दूर करने का प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिली।

स्थिति को देखते हुए विद्युत विभाग ने आरा से एमआरटी (मेंटेनेंस एंड रिपेयर टीम) को बुलाया। सोमवार दोपहर तक एमआरटी टीम डुमरांव पहुंच चुकी थी और पैनल की मरम्मत में जुट गई। अधिकारियों का कहना है कि खामी जटिल है और उसे दूर करने में समय लग रहा है, लेकिन पूरी टीम लगातार काम कर रही है।

-- उपभोक्ताओं में गहराया आक्रोश

लगातार बिजली संकट और लो वोल्टेज से परेशान उपभोक्ताओं ने कहा कि बिना बिजली के उनकी दिनचर्या पूरी तरह बिगड़ गई है। पंखे और कूलर बंद रहने से गर्मी असहनीय हो गई है, वहीं पानी की किल्लत ने स्थिति और दयनीय कर दी। छात्रों की पढ़ाई पर प्रतिकूल असर पड़ा है और छोटे व्यापारियों का कामकाज ठप हो गया है।

लोगों ने विभाग से तत्काल स्थायी समाधान की मांग की। गौरतलब हो कि बिजली व्यवस्था में सुधार के लिए ही डुमरांव के युवाओं ने अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल किया था, दो दिन पूर्व ही यह भूख हड़ताल अधिकारियों के आश्वासन पर टूटा था, बावजूद आपूर्ति दुरूस्त होने के बजाए और लचर हो गई। जिससे शहरवासी ठगा महसूस कर रहे है।

अधिकारियों का कहना है कि तकनीकी गड़बड़ी को पूरी तरह दूर करने में कुछ और घंटे लग सकते हैं। मरम्मत कार्य तेजी से चल रहा है और उम्मीद है कि देर रात तक बिजली आपूर्ति सामान्य हो जाएगी। फिलहाल उपभोक्ता बिजली संकट से जूझते हुए विभाग की कार्यशैली पर सवाल उठा रहे हैं और स्थायी समाधान की मांग कर रहे हैं।