बक्सर पहुंचे शाहाबाद रेंज के डीआईजी, पुलिस पदाधिकारियों के साथ किया समीक्षा बैठक

बक्सर पहुंचे शाहाबाद रेंज के डीआईजी, पुलिस पदाधिकारियों के साथ किया समीक्षा बैठक

- अपराध नियंत्रण के लिए डीआईजी ने नो योर पुलिस अभियान को धरातल पर उतारने का दिया निर्देश

केटी न्यूज/बक्सर

शाहाबाद रेंज के डीआईजी नवीन चंद्र झा सोमवार को बक्सर पहुंचे। इस दौरान वे एसपी कार्यालय में में जिलेभर के पुलिस पदाधिकारियों के साथ बैठक कर अपराध नियंत्रण व शराब तस्करी रोकने की समीक्षा की। डीआईजी ने बताया कि बक्सर जिले में अपराध बढ़ा है लेकिन 70 प्रतिशत मामलों का पुलिस ने उद्भेदन भी कर लिया है। जरूरत है बस अपराधिक गतिविधियों को नियंत्रित करने की।

उन्होंने कहा कि पिछले सप्ताह की पुलिस मुख्यालय द्वारा नो योर पुलिस अभियान शुरू किया गया है। इस अभियान के तहत सभी थानाध्यक्ष अपने अपने क्षेत्रों का भ्रमण कर आम जनता में पुलिस के प्रति विश्वास पैदा करेंगे। डीआईजी ने कहा कि अपराध नियंत्रण में यह उपाय काफी कारगर साबित होने वाला है। उन्होंने कहा कि सोसल मीडिया पर भी पुलिस अब पहले से अधिक सक्रिय है।

जिसका लाभ अपराध नियंत्रण में मिलेगा। उन्होंने बैठक में उपस्थित जिलेभर के पुलिस पदाधिकारियों को अपराध व शराब तस्करी को नियंत्रित करने के लिए कई निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि शराब तस्करी रोकने के लिए सभी पुलों पर गंगा ब्रिज सेतु ओपी को फिर से चालू किया जा रहा है ताकी यूपी से आने वाले शराब की खेप को सीमा पर ही रोका जा सके। वही

उन्होंने कई अन्य निर्देश भी पुलिस पदाधिकारियों को दिए। बैठक में एसपी मनीष कुमार, बक्सर सदर एसडीपीओ गोरख राम, मुख्यायल एसडीपीओ अफाक अंसारी, डुमरांव एसडीपीओ अफाक अख्तर अंसारी के साथ ही जिले के सभी सर्किल इंस्पेक्टर व थानाध्यक्ष मौजूद थे।