दुर्गा पूजा पर नही बजेंगे डीजे, पूजा के लिए समिति को लेनी होगी लाइसेंस
दस दिनों तक चलने वाले दुर्गापूजा का पर्व शांति के साथ सम्पन्न कराने के लिए सोमवार को राजपुर थाना परिसर में थाना प्रभारी संतोष कुमार व सीओ शोभा कुमारी की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई।
- राजपुर थाने में आयोजित हुई शांति समिति की बैठक
केटी न्यूज/राजपुर
दस दिनों तक चलने वाले दुर्गापूजा का पर्व शांति के साथ सम्पन्न कराने के लिए सोमवार को राजपुर थाना परिसर में थाना प्रभारी संतोष कुमार व सीओ शोभा कुमारी की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में पूजा समिति के अलावा पंचायत प्रतिनिधि उपस्थित रहे।बैठक में थाना प्रभारी ने कहा सभी पूजा समिति अपना लाइसेंस निर्गत करा कर ही पूजा करेंगे। कोर्ट के निर्देश के आलोक में किसी भी पूजा पंडालों में डीजे नहीं बजेगा। अश्लील गीतों पर पूरी तरह से पाबंदी रहेगी। समिति के तरफ से सभी पूजा पंडालों के पास पर्याप्त मात्रा में लाइट की व्यवस्था कराई जाए। उन्होनें कहा कि इस दौरान पुलिस भी अलर्ट रहेगी। पुलिस पदाधिकारी पूजा पंडालों पर भ्रमण करेंगे। पूजा पंडालों में बगैर कनेक्शन के विद्युत का उपयोग नही करेंगे। किसी पूजा समिति के द्वारा कोई सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन करता है तो उसके लिए अलग से लाइसेंस लेना अनिवार्य होगा। सभी पूजा समिति अपने संबंधित अध्यक्ष सचिव के साथ सदस्यों के फोटो थाना परिसर में जमा करेंगे। क्षेत्र में वैसे लोग जो समाज में अस्थिरता फैलाने का काम करेंगे या शराब पीकर इधर-उधर घूमेंगे तो उन लोगों को चिन्हित कर हर हाल में हवालात में भेजा जाएगा। इसके अलावा 130 लोगों के खिलाफ धारा 107 के तहत कानूनी कार्रवाई भी की गयी है।बैठक में सीओ शोभा कुमारी ने अपील करते हुए कहा कि शांतिपूर्ण माहौल में दुर्गा पूजा आपसी सामंजस्य बनाकर पर्व को शांतिपूर्ण सम्पन्न कराया जाय। मूर्ति विसर्जन के लिए स्थल का ब्यौरा बताया जाएगा। उन जगहों पर सुरक्षा की व्यवस्था की जाएगी। 14 अक्टूबर को हर हाल में सभी पूजा समिति समय के अनुसार मूर्ति का विसर्जन करेंगे।इस बैठक में मुखिया अनिल सिंह, जिला परिषद पूजा कुमारी, संजय सिंह, अभिषेक त्रिगुण, इरशाद शाह, बंशनरायन राम, सरोज साधु, लालजी राम, वीरेंद्र गुप्ता, आनंद प्रकाश सिंह के अलावा अन्य लोग मौजूद रहे।