प्रशिक्षु डीएसपी अनीषा राणा ने संभाला डुमरांव थाने का कमान

प्रशिक्षु डीएसपी अनीषा राणा ने संभाला डुमरांव थाने का कमान

न्याय के साथ होगा दायित्वों का निर्वहन:

केटी न्यूज/डुमरांव

प्रशिक्षु डीएसपी अनीषा राणा ने डुमरांव के नये थानेदार के रूप में अपनी कमान संभाली। इस मौके पर अधीनस्थ पुलिसकर्मियों ने उन्हें बुके देकर स्वागत किया। पिछले दिनों थानाध्यक्ष दिनेश कुमार मालाकार के तबादले के बाद यह पद प्रभार के रूप में चल रहा था। आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर पुलिस कप्तान मनीष कुमार ने

अनिष राणा को डुमरांव का कमान सौंपने का फैसला लिया। डुमरांव में पहली बार महिला थानाध्यक्ष के रूप में आयी अनिशा राणा ने बताया कि वह मूलरूप से मुंगेर की निवासी है और 12वीं के बाद पटना के वीमेंस कॉलेज में भौतिकी विषय से अपनी पढ़ाई पूरी की। उसके बाद 65वीं बीपीएससी परीक्षा में सफलतापूर्वक उतीर्ण होकर 18वीं रैंक पर कब्जा जमाया था। उन्होंने बताया कि न्याय के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करूंगी।

कोई भी पीड़ित को मिलने के लिए किसी भी माध्यम की जरूरत नही। वह सीधे तौर पर अपनी समस्या से मुझे अवगत करा सकते है। उनकी समस्या का प्रथम प्रयास में ही समाधान निकाला जायेगा। उन्होंने जिले के एसपी मनीष कुमार और डुमरांव एसडीपीओ अफाक अख्तर अंसारी को अपना मार्गदर्शक बताया।