एनडीए नेताओं नेे प्रेसवर्ता कर जातीय जनगणना किये जाने पर जताई खुशी

केंद्र सरकार द्वारा देश भर में जातीय जनगणना कराए जाने के ऐतिहासिक फैसले के संदर्भ में 2 मई को बक्सर अतिथि गृह में एनडीए की एक प्रेसवार्ता आयोजित की गई, जिसमें भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता कुंतल कृष्णा तथा जदयू के प्रदेश प्रवक्ता निहोरा प्रसाद मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित रहे।

एनडीए नेताओं नेे प्रेसवर्ता कर जातीय जनगणना किये जाने पर जताई खुशी

केटी न्यूज, डुमरांव   

केंद्र सरकार द्वारा देश भर में जातीय जनगणना कराए जाने के ऐतिहासिक फैसले के संदर्भ में 2 मई को बक्सर अतिथि गृह में एनडीए की एक प्रेसवार्ता आयोजित की गई, जिसमें भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता कुंतल कृष्णा तथा जदयू के प्रदेश प्रवक्ता निहोरा प्रसाद मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित रहे। 

प्रसवार्ता की अध्यक्षता भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश भुवन तथा जदयू के जिलाध्यक्ष अशोक सिंह के द्वारा संयुक्त रूप से की गई। पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए भाजपा और जदयू के प्रदेश प्रवक्ता कहा की वर्ष 2010 में तत्कालीन प्रधानमंत्री दिवंगत मनमोहन सिंह लोकसभा में आश्वासन दिया था कि जाति जनगणना पर कैबिनेट में विचार किया जाएगा। 

 तत्पश्चात एक मंत्रिमंडल समूह का भी गठन किया गया जिसमें अधिकांश राजनीतिक दलों ने जाति आधारित जनगणना की संस्तुति की। इस समूह में शामिल केंद्रीय गृह मंत्री पी चिदंबरम ने 2011 की जनगणना में जाति को शामिल करने का विरोध किया और कहा कि जातियों की गिनती जनगणना में नहीं बल्कि अलग से कराई जाएगी। आगे उन्होंने कहा कि जनगणना का विषय संविधान के अनुच्छेद 246 की केंद्रीय सूची की क्रम संख्या 69 पर अंकित है

और यह केंद्र का विषय है। इन नेताओं ने विरोधियों पर कटाक्ष करते हुए कहा की कुछ पाखंडी लोग जाति आधारित जनगणना का श्रेय लेने का जो पाखंड कर रहे हैं वे इसके काबिल नहीं हैं। मोदी सरकार के जातिगत जनगणना कराने के निर्णय से यह सुनिश्चित होगा कि समाज आर्थिक और सामाजिक दृष्टि से मजबूत हो और देश की भी प्रगति निर्वाध गति से चलती रहे।

प्रेसवार्ता में मुख्य रूप से पुनीत सिंह, दीपक पांडेय, प्रेम मिश्र, दिनेश सिंह, नथुनी प्रसाद खरवार, जितेन्द्र सिंह, आजाद सिंह राठौड़, दिनेश सिंह, श्याम वर्मा, राजेश कुशवाहा, पिंटू ठाकुर तथा उमाशंकर राय सहित एनडीए के दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे।