नोनिया डेरा में ढाई लाख नगद तथा सवा लाख के गहने समेत कीमती सामान ले उड़े चोर

डुमरांव अनुमंडल इलाके में चोरों का आतंक जारी है। मंगलवार की रात कोरानसराय थाना क्षेत्र के नोनिया डेरा गांव में चोरों ने एक घर से ढाई लाख नगद तथा सवा लाख के आभूषण समेत की कीमती बर्तन और कपड़ों की चोरी कर ली है। घटना मध्य रात्रि की है। घरवालों को चोरी की इस वारदात की जानकारी बुधवार को सुबह में हुई।

नोनिया डेरा में ढाई लाख नगद तथा सवा लाख के गहने समेत कीमती सामान ले उड़े चोर

_ अनुमंडल इलाके में जारी है चोरों का आतंक

केटी न्यूज/ डुमरांव

डुमरांव अनुमंडल इलाके में चोरों का आतंक जारी है। मंगलवार की रात कोरानसराय थाना क्षेत्र के नोनिया डेरा गांव में चोरों ने एक घर से ढाई लाख नगद तथा सवा लाख के आभूषण समेत की कीमती बर्तन और कपड़ों की चोरी कर ली है। घटना मध्य रात्रि की है। घरवालों को चोरी की इस वारदात की जानकारी बुधवार को सुबह में हुई।

गृह स्वामी ने इसकी जानकारी स्थानीय पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच जांच पड़ताल में जुट गई है। चोरी की यह घटना नोनिया डेरा के सुखलाल कुमार पिता स्वर्गीय शिव श्याम नोनिया के घर हुई है। मिली जानकारी के अनुसार रात में घर के सभी लोग अपने-अपने कमरों में सो रहे थे। गृह स्वामी जमीन खरीदने के लिए 2.5 लाख रुपए रखा था। इसके अलावा उसके एक भगिनी की भी शादी होने वाली थी। उसकी बहन फिलहाल मायके में थी तथा शादी के निमित्त करीब सवा लाख रूपए मूल्य के गहना बनवाई थी।

रुपया तथा आभूषण एक कमरे में रखा था, जिसमें ताला बंद किया गया था। रात में छत के रास्ते आए चोरों ने अन्य कमरों का दरवाजा बाहर से बंद कर दिया तथा नगदी और आभूषण वाले कमरे का ताला तोड़ चोरी की घटना को अंजाम दिया है। सुबह में जब घर वालों की नींद खुली तथा दरवाजे को बाहर से बंद पाया तो आसपास के लोगों को फोन कर इसकी जानकारी दी और जैसे तैसे बाहर से बंद दरवाजा को खुलवाए।

वही नगदी और आभूषण वाले घर का ताला टूटा देख चोरी की बात समझ में आई। तब पुलिस को जानकारी दी गई। थानाध्यक्ष अभय कुमार सिंह ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि मामले की जांच की जा रही है। गौरतलब है कि कुछ दिन पहले इसी थाना क्षेत्र के सुघर डेरा गांव से चार पालतू मवेशियों की भी चोरी हुई थी। अनुमंडल इलाके में लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से लोगों का पुलिस पर से विश्वास उठता जा रहा है। ग्रामीण क्षेत्रों में भी चोर उचक्कों के कारण लोगों के दिन का चैन और रात की नींद गायब हो गई है।