डिब्रूगढ़ लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस से 10 किलो गांजा के साथ महिला समेत दो तस्कर गिरफ्तार

डिब्रूगढ़ लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस से 10 किलो गांजा के साथ महिला समेत दो तस्कर गिरफ्तार

- आसाम के रहने वाले थे दोनों अंतर्राज्जीय तस्कर, पूछताछ के बाद भेजा गया जेल

- आरपीएफ की टीम ने तलाशी अभियान के दौरान प्लेटफार्म संख्या दो से की गिरफ्तारी, मजिस्ट्रेट सह सीओ की मौजूदगी में हुई तलाशी

केटी न्यूज/बक्सर

बक्सर आरपीएफ की टीम ने आपरेशन नार्कोस के तहत स्थानीय रेलवे स्टेशन पर तलाशी अभियान के दौरान 10 किलो गांजा के साथ आसाम निवासी एक महिला व एक पुरूष तस्कर को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार करने के बाद आरपीएफ की टीम ने उन्हें जीआरपी को सौंपा।

जहां मजिस्ट्रेट सह बक्सर सीओ प्रशांत शांडिल्य की मौजूदगी में दोनों के पास मौजूद बैग की तलाशी ली गई तो दोनों के बैग से पांच-पांच किलो गांजा बरामद हुआ। जिसका बाजार मूल्य एक लाख रूपए बताया जाता है। गांजा के साथ पकड़ाए तस्करों की पहचान  आसाम के दारांग जिला के खारी पंटिया थाना क्षेत्र के बोला गोरा गांव की सुनीता चौहान तथा वेस्ट करबी ऐंगलांग जिला के खेरौनी थाना क्षेत्र अंतर्गत लंबा पत्थर गांव के अर्जुन चौहान के रूप में की गई है। दोनों को आवश्यक पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया है।

बता दें कि लोक सभा चुनाव के मद्देनजर स्थानीय रेल पुलिस आपरेशन नोर्कोस चला रही है। इसी अभियान के तहत टेªन संख्या 15946 डिबू्रगढ़ लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस के बी-4 बोगी से उतर तेजी से भागने के दौरान शक के आधार पर दोनों को पकड़ा है।

आरपीएफ इंस्पेक्टर दीपक कुमार ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि उनके नेतृत्व में स्टेशन पर उप निरीक्षक दिनेश चौधरी, प्रधान आरक्षी राजेश कुमार व राजकीय रेल पुलिस बक्सर की सिपाही स्मिता कुमारी द्वारा प्लेटफार्म संख्या 2 पर गाड़ी के आगमन के बाद तलाशी अभियान चलाया जा रहा था।

इसी दौरान यह सफलता मिली। उन्होंने बताया कि आरपीएफ की टीम द्वारा लोकसभा चुनाव में टेªन के सहारे शराब, मॉदक पदार्थों, रूपए तथा अन्य गैरकानूनी बस्तुओं के ढुलाई पर रोक लगाने के लिए हर दिन विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी अभियान के तहत टीम को यह सफलता मिली है।