अतिक्रमण हटाने के दूसरे दिन ही फुटपाथ पर काबिज हुए दुकानदार, नप प्रशासन मौन

अतिक्रमण हटाने के दूसरे दिन ही फुटपाथ पर काबिज हुए दुकानदार, नप प्रशासन मौन

- बुधवार को नगर परिषद प्रशासन ने ताम झाम के साथ हटवाया था अतिक्रमण

केटी न्यूज/डुमरांव 

डुमरांव एसडीओ कुमार पंकज के निर्देश पर नगर परिषद प्रशासन ने शहर में अभियान चला सड़को के किनारे से अतिक्रमण हटाया था। लेकिन इस अभियान के अगले दि नही फिर से विभिन्न सड़कों की फुटपाथ पर दुकानदार काबिज हो गए। जबकि नगर परिषद प्रशासन चुप्पी साधे रहा। बता दें कि अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत शहर के मॉडल थाना रोड, स्टेशन रोड,

शीला सिनेमा रोड, गोला रोड, चूड़ी बाजार और चौक रोड तक अतिक्रमण किये दुकानदारों के अवैध निर्माण को तोड़ा गया था। पुनः अतिक्रमण करने पर कानूनी कार्रवाई की भी चेतावनी दी गयी थी। लेकिन प्रशासनिक अधिकारियों के जाते ही स्थायी दुकानदारों ने फिर से सड़क की पटरी पर अपनी दुकान सजा कर बिक्री शुरू कर दी। इस कारण जहां-जहां से अतिक्रमण हटाया गया था वहां फिर से पूर्व वाली स्थिति बन गयी। अतिक्रमण के कारण सड़कें संकीर्ण दिखीं

और लोगों को आने जाने में परेशानी का सामना करना पड़ा और इस वजह से शहर के लिए नासूर बना जाम का निदान नहीं हो पाता है। वहीं इस मामले में नप के इओ अनिरूद्ध प्रसाद ने बताया कि अतिक्रमण हटवाने के बाद जो भी दुकानदार सड़क पर फिर से कब्जा कर लिए हैं, उनके विरुद्ध कानून सम्मत कार्रवाई करते हुए उनसे जुर्माना वसूला जायेगा। किसी भी हाल में अतिक्रमण करने वालों को छोड़ा नहीं जायेगा।