दो साल बाद शिक्षक लूटकांड में बड़ी कामयाबी, फरार आरोपी गिरफ्तार
थाना क्षेत्र के कुसुरपा के समीप करीब दो वर्ष पूर्व शिक्षक से हुई सनसनीखेज लूट की घटना में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। लंबे समय से फरार चल रहे आरोपी नेता मियां उर्फ अलाउद्दीन अंसारी को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। पकड़ा गया आरोपी रोहतास जिले के दिनारा थाना क्षेत्र का निवासी बताया जा रहा है।
केटी न्यूज/राजपुर
थाना क्षेत्र के कुसुरपा के समीप करीब दो वर्ष पूर्व शिक्षक से हुई सनसनीखेज लूट की घटना में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। लंबे समय से फरार चल रहे आरोपी नेता मियां उर्फ अलाउद्दीन अंसारी को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। पकड़ा गया आरोपी रोहतास जिले के दिनारा थाना क्षेत्र का निवासी बताया जा रहा है।गौरतलब है कि 29 सितंबर 2023 को खीरी गांव निवासी शिक्षक इमरान अंसारी, जो चौसा प्रखंड के पलिया प्राथमिक विद्यालय में पदस्थापित हैं, विद्यालय में पढ़ाने के बाद सरेंजा स्थित स्टेट बैंक से 65 हजार रुपये की निकासी कर अपने गांव लौट रहे थे।इसी दौरान भलुहा चेक पोस्ट से पहले अपराधियों ने हथियार के बल पर उन्हें घेर लिया और नकदी लूटकर फरार हो गए थे।

इस वारदात के बाद पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए मामले के मास्टरमाइंड अनिरुद्ध राम उर्फ छोटू राम को उसी समय गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। वहीं इस कांड में शामिल एक अन्य अभियुक्त मदन सोनार पहले से ही जेल में बंद है। लेकिन नेता मियां पुलिस की पकड़ से बाहर था, जिसकी तलाश लगातार की जा रही थी।थानाध्यक्ष निवास कुमार ने बताया कि अपराधियों की धर-पकड़ के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। जेल से बाहर आने वाले संदिग्धों की भी पहचान कर उन पर कड़ी नजर रखी जा रही है। पुलिस का दावा है कि इस कांड से जुड़े अन्य संभावित आरोपियों तक भी जल्द पहुंच बनाई जाएगी। यह गिरफ्तारी अपराधियों के लिए साफ संदेश है कि कानून से बच पाना अब आसान नहीं है।

