25 कारतूस व 40 हजार नगदी के साथ डुमरी का युवक गिरफ्तार, एक फरार
- गुप्त सूचना पर नया भोजपुर ओपी पुलिस को डुमरी रोड से मिली सफलता
- फरार तस्कर की गिरफ्तारी के लिए हो रही है छापेमारी
केटी न्यूज/डुमरांव
नया भोजपुर ओपी पुलिस को गुप्त सूचना पर एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने भोजपुर डुमरी रोड स्थित कांव नदी के पुल के पास से एक हथियार सप्लायर को गिरफ्तार किया है। उसके पास से 25 कारतूस व 40 हजार रूपए बरामद हुए है। जबकि उसका दूसरा साथी बाइक से कूद कांव नदी के किनारे लगे खेतों के रास्ते भागने में सफल रहा। पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। वही इसकी जानकारी मिलते ही एसपी मनीष कुमार नया भोजपुर ओपी पहुंच उक्त तस्कर से आवश्यक पूछताछ किए। हालांकि इस संबंध में पुलिस कुछ बताने से परहेज कर रही है। लेकिन पुलिस सूत्रों की मानें तो गिरफ्तार तस्कर सिमरी थाना क्षेत्र के डुमरी गांव का रहने वाला है तथा फरार तस्कर भी उसी गांव का है। वही सूत्रों का कहना है कि फरार तस्कर के पास हथियार होगा, ऐसा पुलिस को अनुमान है। इस मामले में पुलिस काफी गोपनीयता बरत रही है। पुलिस द्वारा बरती जा रही गोपनीयता से इस बात की उम्मीद जताई जा रही है कि पुलिस के हाथ हथियार तस्करी की बड़ी मछली लगी है। पुलिस सूत्रों की मानें तो फिलहाल पुलिस उसके दूसरे साथी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। स्थानीय पुलिस ने हथियार सप्लायर के पकड़े जाने की पुष्टि की है, लेकिन इस संबंध में विशेष जानकारी नहीं दे सकी।