शराब लदी मिनी ट्रक जब्त, लाखों की शराब बरामद, दो गिरफ्तार

नया भोजपुर ओपी पुलिस ने गुप्त सूचना पर शराब लदी एक मिनी ट्रक को जब्त किया है। जिसमें तहखाना बना भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब की खेप छिपाई गई थी तथा उपर से प्लास्टिक का पाइप लाद पुलिस को झांसा देने का प्रयास किया गया था, लेकिन पुलिस ने ट्रक को जब्त करने के साथ ही चालक व खलासी को गिरफ्तार कर तस्करों के मंसूबे पर पानी फेर दिया है।

शराब लदी मिनी ट्रक जब्त, लाखों की शराब बरामद, दो गिरफ्तार

- मिनी ट्रक में तहखाना बना हो रही थी शराब की तस्करी, उपर से लदा था प्लास्टिक पाइप

- हिमाचल से हाजीपुर जा रही थी शराब की खेप, चालक व खलासी से पूछताछ के आधार पर जांच में जुटी पुलिस

केटी न्यूज/डुमरांव

नया भोजपुर ओपी पुलिस ने गुप्त सूचना पर शराब लदी एक मिनी ट्रक को जब्त किया है। जिसमें तहखाना बना भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब की खेप छिपाई गई थी तथा उपर से प्लास्टिक का पाइप लाद पुलिस को झांसा देने का प्रयास किया गया था, लेकिन पुलिस ने ट्रक को जब्त करने के साथ ही चालक व खलासी को गिरफ्तार कर तस्करों के मंसूबे पर पानी फेर दिया है। 

मिली जानकारी के अनुसार डुमरांव डीएसपी अफाक अख्तर अंसारी को गुप्त सूचना मिली थी कि शराब लदी एक कंटेनर एनएच 922 के रास्ते आ रही है। इस सूचना पर उन्होंने तत्काल नया भोजपुर ओपी पुलिस को वाहन जांच करने का निर्देश दिया। डीएसपी के निर्देश पर नया भोजपुर ओपी पुलिस ने नवाडेरा के पास एनएच 922 पर वाहन जांच अभियान शुरू किया।

इसी दौरान एक मिनी ट्रक जिसका नंबर यूपी 16 केटी 7527 आती दिखाई दी। पुलिस टीम ने जब चालक को रोक पूछताछ की तो उसने बताया कि ट्रक पर प्लास्टिक पाइप लदा है, लेकिन पुलिस को पक्की खबर मिली थी कि उक्त कंटेनर से ही शराब की खेप आ रही है। इसके बाद पुलिस ने जब स्कैनर से जांच की तो अंदर शराब की पेटियां दिखाई दी। जिसके बाद पुलिस ने ट्रक चालक व खलासी को हिरासत में ले थाना लाई तथा पूछताछ की तो दोनों ने स्वीकार किया कि इसमें शराब लदी है। इसके बाद पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया। उनकी पहचान मध्य प्रदेश के शिवहर निवासी अनिल सिसोदिया व जितेन्द्र सिसोदिया के रूप में की गई है।

फर्जी नंबर प्लेट लगा हो रही थी शराब की तस्करी

गिरफ्तार तस्करों ने पुलिस को बताया कि शराब की यह खेप हिमाचल प्रदेश से हाजीपुर जा रही थी। वही, पुलिस के प्रारंभिक पड़ताल में यह बात सामने आई है कि मिनी ट्रक पर जो नंबर प्लेट लगाया गया था वह फर्जी है। ट्रक चालक द्वारा दिखाए गए कागजातों पर जो रजिस्ट्रेशन नंबर अंकित था वह ट्रक के नंबर प्लेट से मैच नहीं कर रहा था। हालांकि, अभी पुलिस इस मामले में विशेष जानकारी नहीं दे सकी हैं। पुलिस, गिरफ्तार चालक व खलासी से पूछताछ के आधार पर असली तस्कर तक पहुंचने का प्रयास कर रही है। वही, मिनी ट्रक से बरामद शराब को गिना जा रहा है। समाचार लिखे जाने तक अभी शराब की पेटियों को उतारा जा रहा था। पेटियों को देख यह अनुमान लगाया जा रहा है कि उसमें लाखों रूपए की शराब लदी थी।

कहते है डीएसपी

गुप्त सूचना पर नया भोजपुर ओपी इलाके में शराब लदी एक मिनी ट्रक पकड़ी गई है। ट्रक के साथ गिरफ्तार किए गए चालक व खलासी से पूछताछ की जा रही है। शराब की पेटियों को गिना जा रहा है कि उसमें किनती शराब लदी है। - अफाक अख्तर अंसारी, डीएसपी, डुमरांव