खरहाटांड़ में छत की सीढ़ी को लेकर शुरू हुआ विवाद, दो पक्षों में लाठी-डंडे से भिड़ंत

कृष्णाब्रह्म थाना क्षेत्र के खरहाटांड़ के डेरा गांव में मामूली विवाद ने अचानक बड़ा रूप ले लिया। छत पर धान बटोरने के दौरान हुई एक छोटी-सी कहासुनी देखते ही देखते दो पक्षों के बीच भिड़ंत में बदल गई, जिसमें दोनों ओर से कई लोग जख्मी हो गए। घटना के बाद दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर हमला करने का आरोप लगाते हुए थाना में नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई है।

खरहाटांड़ में छत की सीढ़ी को लेकर शुरू हुआ विवाद, दो पक्षों में लाठी-डंडे से भिड़ंत

-- दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर दर्ज कराया एफआईआर, जांच में जुटी पुलिस

केटी न्यूज/कृष्णाब्रह्म

कृष्णाब्रह्म थाना क्षेत्र के खरहाटांड़ के डेरा गांव में मामूली विवाद ने अचानक बड़ा रूप ले लिया। छत पर धान बटोरने के दौरान हुई एक छोटी-सी कहासुनी देखते ही देखते दो पक्षों के बीच भिड़ंत में बदल गई, जिसमें दोनों ओर से कई लोग जख्मी हो गए। घटना के बाद दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर हमला करने का आरोप लगाते हुए थाना में नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई है।

पहले पक्ष की महिला का आरोप है कि वह धान समेटकर लोहे की सीढ़ी से नीचे उतर रही थी, तभी दूसरे पक्ष की महिला ने अचानक सीढ़ी हटा दी, जिससे वह गिरकर घायल हो गई। गिराने की वजह पूछने पर दूसरे पक्ष के लोग एकजुट होकर लाठी-डंडे से हमला कर दिए। पीड़िता के बयान पर हरेंद्र यादव, भोला यादव समेत दो महिलाओं सहित चार लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।

उधर, दूसरे पक्ष के भोला नाथ यादव ने पलटकर आरोप लगाया कि वे अपने परिवार के साथ घर पर थे, तभी विरोधी पक्ष के लोग अचानक घर में घुस आए और लाठी-डंडों से मारपीट शुरू कर दी। उसके बयान के आधार पर अप्पू कुमार, विष्णु यादव, ब्रह्मपुर निवासी समेत कुल सात लोगों के खिलाफ नामजद मामला दर्ज किया गया है।छत की सीढ़ी हटाने जैसे सामान्य विवाद से शुरू हुआ मामला अब दोहरी प्राथमिकी और आपसी तनाव का कारण बन गया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।