दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर नवविवाहिता की हत्या, पति व सास गिरफ्तार
03 मई को हुई थी शादी, फ्रीज व सोने की चैन की ससुराल वाले कर रहे थे मांग
हत्या या आत्महत्या दोनों पहलू पर पुलिस कर रही जांच
केटी न्यूज़/नावानगर
बासुदेवा ओपी क्षेत्र के अमीरपुर टोला में शादी के दो माह बाद दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर एक नवविवाहिता की हत्या होने का मामला प्रकाश में आया है। नवविवाहिता की मायके वालों ने दहेज में फ्रिज एवं सोने की चैन की मांग पूरी नहीं होने पर ससुराल पक्ष पर जहर देकर हत्या किए जाने की आरोप लगाई है। इधर हत्या की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे के लेकर पोस्टमार्टम के लिए बक्सर भेज दिया है। इस संबंध में मृतका गुड़ी देवी के पिता धनसोइ थाना के समहुता गांव निवासी संतोष कुमार ने पति समेत चार लोगों के खिलाफ वासुदेवा ओपी में एफआईआर दर्ज कराई गई है।
दर्ज एफआईआर में मृतका के पिता ने बताया है कि मेरी बेटी गुड़ी कुमारी की शादी विगत 3 मई 2023 को हुई थी। शादी में उपहार स्वरूप मेरे द्वारा अनेकों सामान दिया गया था। पर ससुराल में बेटी के जाने के बाद लोग फ्रिज और सोने की चैन के लिये उसे प्रताड़ित करने लगे। अंततः मांग पूरी नहीं होने पर मेरी पुत्री को उसके पति आनन्द कुमार उर्फ दुर्गेश कुमार, सास सावित्री देवी,
ससुर ह्रदय नारायण सिंह और ननद द्वारा जहर देकर हत्या कर दिया गया है। इधर एफआईआर दर्ज होने के बाद पुलिस ने पति आनन्द कुमार और सास सावित्री देवी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। इस संबंध में बासुदेवा ओपीध्यक्ष विष्णु देव कुमार ने बताया कि विवाहिता के पिता द्वारा चार लोगों पर नामजद एफआईआर दर्ज कराया गया है जिसमे पति और सास को गिरफ्तारी कर जेल भेज दिया गया है। अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।
हत्या या आत्महत्या दोनों पहलू पर पुलिस कर रही जांच :
नवविवाहिता की हत्या की एफआईआर दर्ज होने के बाद भले ही मृतका के पति एवं सास को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पर नवविवाहिता की हत्या हुई है या फिर वह आत्महत्या की है, इन दोनों पहलू पर पुलिस जांच में जुटी है। चूंकि अमीरपुर के ग्रामीणों की मानें तो मृतका के
ससुराल वाले काफी सीधे साधे परिवार है। इस संबंध में वासुदेवा ओपीध्यक्ष विष्णुदेव कुमार ने बताया कि दर्ज एफआईआर पर दो लोगों को गिरफ्तार कर जेल दिया गया है। पर नवविवाहिता की हत्या हुई है या फिर खुद वह आत्महत्या की है। दोनों पहलू पर जांच की जा रही है। इस पूरे मामला का पर्दाफाश पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो पाएगी।