अरक में खेत को लेकर हिंसक टकराव, लाठी-डंडा व धारदार हथियार चले, 11 लोगों पर दोहरी प्राथमिकी
स्थानीय थाना क्षेत्र के अरक गांव में सोमवार को खेत से जुड़े विवाद ने अचानक हिंसक रूप ले लिया। आमने-सामने आए दो पक्षों के बीच पहले कहासुनी हुई, फिर लाठी-डंडे और धारदार हथियार चलने लगे। इस झड़प में दोनों पक्षों के कई लोग घायल हो गए। सभी जख्मियों को इलाज के लिए डुमरांव अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका उपचार किया गया।
केटी न्यूज/कृष्णाब्रह्म
स्थानीय थाना क्षेत्र के अरक गांव में सोमवार को खेत से जुड़े विवाद ने अचानक हिंसक रूप ले लिया। आमने-सामने आए दो पक्षों के बीच पहले कहासुनी हुई, फिर लाठी-डंडे और धारदार हथियार चलने लगे। इस झड़प में दोनों पक्षों के कई लोग घायल हो गए। सभी जख्मियों को इलाज के लिए डुमरांव अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका उपचार किया गया।घटना के बाद दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ थाने में नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई है।

पहले पक्ष की ओर से घायल राम अवतार सिंह के बयान पर आरोप लगाया गया है कि वह खेत की ओर जा रहे थे, तभी पहले से घात लगाए लोगों ने लाठी-डंडों से हमला कर उन्हें जख्मी कर दिया। इस मामले में सत्यपाल सिंह, सत्यदेव सिंह, सीडु सिंह समेत कुल पांच लोगों को नामजद किया गया है।

वहीं दूसरे पक्ष की ओर से घायल राघवेंद्र प्रताप सिंह ने आरोप लगाया कि वह अपने दो साथियों के साथ खेत में गोभी काटने गए थे, तभी फरसा और भाला से लैस लोगों ने उन पर हमला कर दिया। इस मामले में सूरज सिंह, रितेश सिंह, सत्येन्द्र सिंह सहित कुल छह लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है।पुलिस का कहना है

कि दोनों मामलों की जांच की जा रही है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। गांव में तनाव को देखते हुए निगरानी बढ़ा दी गई है।
