भतीजे का हत्यारा चाचा गिरफ्तार, भेजा गया जेल

भतीजे का हत्यारा चाचा गिरफ्तार, भेजा गया जेल

एएसपी ने प्रेस वार्ता आयोजित कर दी जानकारी

केटी न्यूज/डुमरांव

डुमरांव अनुमंडल के ब्रह्मपुर थाना क्षेत्र स्थित जयपुर गांव में आंगन से चौकी हटाने को लेकर उपजे विवाद में एक रिटायर्ड फौजी ने अपने भतीजे के सीने में दो गोली दाग दी थी। जिससे घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गई थी। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन दिन के अंदर ही मुख्य आरोपी व रिटायर्ड फौजी तारक पांडेय पिता स्वर्गीय जगदीश पांडेय को पटना के पीएमसीएच से गिरफ्तार कर लिया है।

जबकि उसके भाई राम अयोध्या पांडेय को घटना के दिन ही गिरफ्तार कर कड़ी पूछताछ किया था। आरोपियों के जयपुर और ब्रह्मपुर के घरों में छापेमारी पर पुलिस की टीम ने एक राइफल, एक बंदूक और एक पिस्टल के अलावे 80 कारतूस के अलावे करीब चार लाख नगद राशि भी बरामद किया है। मृतक सत्यनारायण पांडेय का 26 वर्षीय पुत्र पप्पू पांडेय बताया जाता है। एएसपी राज ने डुमरांव थाने में प्रेसवार्ता के दौरान बताया कि दोनों पक्षों के बीच पूर्व से ही संपत्ति बंटवारे का विवाद चल रहा था। इसको लेकर भूमि उप समाहर्ता के यहां भी मामला चल रहा है। विगत 19 मार्च को आंगन में रखे गई चौकी को हटाने के विवाद में रिटायर्ड फौजी तारक पांडेय ने भतीजा पप्पू पांडेय के सीने में ताबड़तोड़ गोलियां दाग दी और मौके से फरार हो गया। पुलिस की टीम ने जब घर पर छापेमारी कर तलाशी ली तो हथियार और कारतूस का जखीरा बरामद किया गया। इस मामले में मृतक के पक्ष से छह लोगों के खिलाफ नामजद केस दर्ज कराया गया है, जिसमें एक महिला सहित तीन युवक भी शामिल है। वहीं दूसरे पक्ष ने पांच लोगों के खिलाफ केस दर्ज कराया है।

पुलिस मामले को दर्ज कर लगातार कार्रवाई करने में जुटी है। रिटायर्ड फौजी और पप्पू हत्याकांड का मुख्य आरोपी तारक पांडेय के हाथों में गहरे जख्म के निशान पाये गये है। फौजी ने पुलिस को बताया है कि विरोधी पक्ष ने भी मेरे ऊपर गोली चलायी थी, जो मेरे बांह में लगी है, जिसके इलाज के लिए पीएमसीएच पटना गया था। पुलिस की माने तो गोली लगने की बात संदिग्ध मानी जा रही है। एएसपी ने बताया कि आरोपी के बयान और गोली लगने की बात को लेकर पुलिस गहराई के साथ जांच करेगी। हत्याकांड में उपयोग किये गये लाइसेंसी हथियारों का लाइसेंस रद्द करने की पहल करेगी। रिटायर्ड फौजी के घर से बरामद हथियार लाइसेंसी बताये जाते है। पुलिस की टीम अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी शुरू कर दी है।