बड़ी खबर: बक्सर में साइबर माफिया गिरोह का भंडाफोड़, 19 गिरफ्तार
बक्सर पुलिस ने शनिवार को शहर में जड़ें फैला चुके एक बड़े साइबर फ्रॉड नेटवर्क पर करारी चोट की है। गुप्त सूचना के आधार पर नगर थाना पुलिस ने पीपी रोड स्थित आईसीआईसीआई बैंक के पीछे एक किराए के मकान में छापेमारी कर 19 संदिग्ध युवकों को गिरफ्तार किया। शुरुआती जांच में सामने आया है कि यह एक संगठित, हाई-टेक और अंतरराज्यीय साइबर गिरोह है, जो ऑनलाइन सट्टेबाजी से लेकर बैंकिंग फ्रॉड तक की कई अवैध गतिविधियों को अंजाम दे रहा था।
-- किराए के मकान से चल रहा था हाईटेक ठगी का नेटवर्क
-- आईसीआईसीआई बैंक के पीछे चल रहा था खेल, 64 मोबाइल, 5 लैपटॉप बरामद, कई राज्यों में फैले नेटवर्क के खुलासे की उम्मीद
केटी न्यूज/बक्सर
बक्सर पुलिस ने शनिवार को शहर में जड़ें फैला चुके एक बड़े साइबर फ्रॉड नेटवर्क पर करारी चोट की है। गुप्त सूचना के आधार पर नगर थाना पुलिस ने पीपी रोड स्थित आईसीआईसीआई बैंक के पीछे एक किराए के मकान में छापेमारी कर 19 संदिग्ध युवकों को गिरफ्तार किया। शुरुआती जांच में सामने आया है कि यह एक संगठित, हाई-टेक और अंतरराज्यीय साइबर गिरोह है, जो ऑनलाइन सट्टेबाजी से लेकर बैंकिंग फ्रॉड तक की कई अवैध गतिविधियों को अंजाम दे रहा था।

छापेमारी के दौरान पुलिस को 64 मोबाइल फोन और 5 लैपटॉप मिले हैं, जिनमें कई दर्जन डिजिटल वॉलेट, फर्जी सोशल मीडिया अकाउंट और विभिन्न राज्यों में फैले ठगी के रिकॉर्ड मिलने की बात कही जा रही है। ये युवक छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश, बिहार और झारखंड के अलग-अलग जिलों से आकर बक्सर में किराए के मकान में अपना ‘साइबर ऑपरेशन सेंटर’ चलाते थे।
सूत्रों के मुताबिक, गिरोह के सदस्य रोजाना सैकड़ों लोगों को कॉल कर बैंक अधिकारी, बीमा कंपनी, कस्टमर केयर या ऑनलाइन गेमिंग एजेंट बनकर ठगते थे। इसके अलावा ऑनलाइन सट्टेबाजी से जुड़ी कई ऐप्स और वेबसाइटों का संचालन भी यहीं से होता था, जिसमें मोटी रकम का लेन-देन रोजाना किया जाता था।
नगर थाना में एसडीपीओ सदर गौरव पांडेय, साइबर डीएसपी और तकनीकी विशेषज्ञों की टीम आरोपितों से पूछताछ कर रही है। पुलिस ने जब्त उपकरणों की फॉरेंसिक जांच की प्रक्रिया भी शुरू कर दी है। माना जा रहा है कि उपकरणों से मिले डेटा के आधार पर कई और बड़े नाम सामने आ सकते हैं।जांच से जुड़े पुलिस अधिकारियों का कहना है कि यह किसी सामान्य ठगी करने वाली टोली का मामला नहीं बल्कि एक सुदृढ़ नेटवर्क है, जिसके तार कई राज्यों में फैले हो सकते हैं। इस गिरोह का एक ‘कमांड सेंटर’ बक्सर में सक्रिय होने की बात ने पुलिस को भी चौंका दिया है, क्योंकि शहर में पिछले कुछ महीनों से साइबर अपराध के मामलों में अचानक वृद्धि देखी जा रही थी।

पुलिस फिलहाल इस पूरे ऑपरेशन को बेहद गोपनीय तरीके से आगे बढ़ा रही है। अभी तक किसी भी वरिष्ठ अधिकारी ने आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है। टीम सबसे पहले यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि गिरफ्तार युवक इस नेटवर्क के किस स्तर पर कार्य कर रहे थे। क्या ये सिर्फ ऑपरेटर थे या इनके पीछे कोई बड़ा मास्टरमाइंड भी छुपा है।जांच पूरी होने के बाद बक्सर पुलिस इस मामले में विस्तृत खुलासा करेगी। फिलहाल इतनी बड़ी कार्रवाई ने शहर में चर्चा तेज कर दी है और लोग इसे पिछले कई महीनों से बढ़ रहे साइबर अपराधों पर बड़ी कार्रवाई के रूप में देख रहे हैं।
