कहीं शराब तस्करी का गैंगवार तो नही ! बक्सर में दिनदहाड़े शराब तस्कर के आरोपी को शराब तस्कर ने मारी गोली, जांच में पहुंचे एसडीपीओ

दिनदहाड़े एक युवक को दो अपराधियों ने मार दी। जो उसके बांह में लगी। हालत खतरे से बाहर बताया जा रहा है। घायल का इलाज सदर अस्पताल बक्सर में चल रहा है। घटना की सूचना मिलते ही जहां गांव में सनसनी मच गयी। वहीं पुलिस में हडकंप मच गया। गोली लगने के बाद आनन-फानन में परिजनों के द्वारा सदर अस्पताल लाया गया। घटना जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के इस्माइलपुर गांव में हुई। पीड़ित की पहचान स्थानीय गांव निवासी मुन्ना राम 40 के रूप में हुई है।

कहीं शराब तस्करी का गैंगवार तो नही ! बक्सर में दिनदहाड़े शराब तस्कर के आरोपी को शराब तस्कर ने मारी गोली, जांच में पहुंचे एसडीपीओ

केटी न्यूज/बक्सर

दिनदहाड़े एक युवक को दो अपराधियों ने मार दी। जो उसके बांह में लगी। हालत खतरे से बाहर बताया जा रहा है। घायल का इलाज सदर अस्पताल बक्सर में चल रहा है। घटना की सूचना मिलते ही जहां गांव में सनसनी मच गयी। वहीं पुलिस में हडकंप मच गया। गोली लगने के बाद आनन-फानन में परिजनों के द्वारा सदर अस्पताल लाया गया। घटना जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के इस्माइलपुर गांव में हुई। पीड़ित की पहचान स्थानीय गांव निवासी मुन्ना राम 40 के रूप में हुई है।

घटना की सूचना मिलते मुफस्सिल थाना पुलिस इस्माइलपुर गांव पहुंच जांच में जूट गई। वहीं सदर एसडीपीओ धीरज कुमार सदर अस्पताल पहुंच घायल का वयान दर्ज किये। एसडीपीओ धीरज कुमार ने बताया कि मंगलवार की सुबह दस बजे के लगभग मुफस्सिल थाना क्षेत्र इस्मालपुर गांव के निवासी मुन्ना राम को गोली बांह में लगी है। जिसके बाद परिजन अस्पताल लेकर पहुंचे। उनकी हालत खतरे से बाहर है। पूछताछ में उन्होंने मोदी अंसारी  व गोरख राम पर आरोप लगाया है कि उनके द्वारा गोलीमारी गयी। घायल मुन्ना राम भी शराब तस्करी के आरोप में तीन-चार बार जेल जा चुका है। मारने वाले भी शराब तस्करी के आरोप में कई बार जेल जा चुके है।  पुलिस मामले की जांच कर रही है।