मामूली बात पर दबंगो ने की पूरे परिवार की पिटाई
इस दौरान परिवार की लड़की से भी मारपीट किया गया है। इस मामले में पीड़ित गोलू कुमार पिता उमेश लाल ने सिमरी थाने के अलावे बक्सर एसपी शुभम आर्य को भी आवेदन दे न्याय की गुहार लगाई है।

केटी न्यूज/सिमरी
स्थानीय थाना क्षेत्र के मझवारी गांव में दबंगो ने मात्र रास्ते पर मिट्टी डालने से नाराज हो एक परिवार के सभी सदस्यों की पिटाई कर दी।
इस दौरान परिवार की लड़की से भी मारपीट किया गया है। इस मामले में पीड़ित गोलू कुमार पिता उमेश लाल ने सिमरी थाने के अलावे बक्सर एसपी शुभम आर्य को भी आवेदन दे न्याय की गुहार लगाई है।
पुलिस को दिए आवेदन में पीड़ित ने मझवारी के ही राकेश कुमार उर्फ लड्डू पिता स्व. गोपाल लाल, कृष्ण कुमार पिता राकेश कुमार तथा कुछ अन्य लोगों को पर लोहे के राड से मारने तथा 15 साल की छोटी बहन हैं को आंख में लोहे के राड से मारने सभी का सर फोड़ने जैसे आरोप लगाए है। समाचार लिखे जाने तक इस मामले में आरोपितों की गिरफ्तारी नहीं हुई थी। वहीं, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।