बक्सर में कोचिंग जा रही युवती से मोबाईल लेकर भागा बाइक सवार उचक्का, जांच में जुटी पुलिस

बक्सर में उचक्कों की सक्रियता बढ़ गई है। गुरूवार की सुबह अपनी दोस्त के साथ कोचिंग जा रही एक युवती से अपाची बाइक सवार एक उचक्के ने उसके हाथ से मोबाईल झपट लिया। इस दौरान युवती चिल्लाती रह गई, लेकिन उचक्का देखते ही देखते ओझल हो गया।

बक्सर में कोचिंग जा रही युवती से मोबाईल लेकर भागा बाइक सवार उचक्का, जांच में जुटी पुलिस
फाइल फोटो

- बक्सर के आईटीआई रोड की है घटना, सीसीटीवी फुटेज भी आया सामने

केटी न्यूज/बक्सर

बक्सर में उचक्कों की सक्रियता बढ़ गई है। गुरूवार की सुबह अपनी दोस्त के साथ कोचिंग जा रही एक युवती से अपाची बाइक सवार एक उचक्के ने उसके हाथ से मोबाईल झपट लिया। इस दौरान युवती चिल्लाती रह गई, लेकिन उचक्का देखते ही देखते ओझल हो गया। 

इस घटना का एक सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है, जिसमें साफ दिखाई पड़ रहा है कि युवती अपनी दोस्त के साथ आईटीआई रोड में जा रही है, इसी दौरान पीछे से एक सफेद रंग की अपाची बाइक पर आ रहे उचक्के ने उसके हाथ से मोबाईल झपट लिया।

बताया जाता है कि पीड़िता निक्की कुमारी मूलरूप से इटाढ़ी थाना क्षेत्र के पिथनी गांव की रहने वाली है तथा वह बक्सर में पढ़ाई के लिए किराए के मकान में रहती है। इसकी पुष्टि करते हुए नगर थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि उचक्के के शिनाख्त का प्रयास किया जा रहा है।