सड़क दुर्घटना में बाल बाल बचे भाजपा नेता प्रो. अनुराग व उनकी पत्नी
गुरूवार की सुबह बक्सर के इटाढ़ी गुमटी के पास एक हादसे में भाजपा नेता सह एमवी कॉलेज के प्रोफेसर अनुराग श्रीवास्वत व उनकी पत्नी सुप्रिया रानी बाल बाल बच गए। इस दौरान उनकी बाइक बूरी तरह से क्षतिग्रस्त हुई है। प्रोफेसर की पत्नी ने ही इस हादसे के दौरान पहले बाइक से कूद खुद की जान बचाई तथा पलक झपकते ही अपने पति को भी बस के पहिया के नीचे जाने से बचा लिया।

- इटाढ़ी गुमटी पर बैक कर रहे बस चालक ने बाइक को रौंदा, दंपति ने कूदकर बचाई जान
केटी न्यूज/बक्सर
गुरूवार की सुबह बक्सर के इटाढ़ी गुमटी के पास एक हादसे में भाजपा नेता सह एमवी कॉलेज के प्रोफेसर अनुराग श्रीवास्वत व उनकी पत्नी सुप्रिया रानी बाल बाल बच गए। इस दौरान उनकी बाइक बूरी तरह से क्षतिग्रस्त हुई है। प्रोफेसर की पत्नी ने ही इस हादसे के दौरान पहले बाइक से कूद खुद की जान बचाई तथा पलक झपकते ही अपने पति को भी बस के पहिया के नीचे जाने से बचा लिया।
हालांकि, इस प्रयास के बावजूद उनकी बाइक क्षतिग्रस्त हो गई। इस घटना के बाद भाजपा नेता ने मुफस्सिल थाने में उक्त बस चालक के खिलाफ लिखित शिकायत दी है। मिली जानकारी के अनुसार भाजपा नेता अनुराग अपनी बाइक पर पत्नी को बैठा धनसोई की तरफ से बक्सर आ रहे थे। सुबह करीब 10.15 बजे वे इटाढ़ी गुमटी बंद होने के बाद जाम में फंसे थे।
इस दौरान उनकी बाइक से करीब 10 फीट आगे एक यात्री बस खड़ी थी। अचानक यात्री बस का चालक बस को बैक करने लगा। इस दौरान भाजपा नेता व उनकी पत्नी अपनी बाइक पर ही बैठे थे। वहां मौजूद लोगों ने हो हल्ला कर बस को बैक कर रहे चालक को रोकने का प्रयास किया, लेकिन चालक ने किसी की बात पर ध्यान नहीं दिया तथा वह बस के ठीक पीछे अपनी बाइक पर बैठे प्रोफेसर अनुराग की बाइक में टक्कर मार दिया।
इस दौरान उनकी पत्नी आनन फानन में बाइक से कूद अपनी जान बचाने के साथ ही अपने पति को भी खींच बस के नीचे जाने से बचा लिया। जबकि बस का पिछला पहिया बाइक के अगले पहिया पर चढ़ चुका था। बहरहाल लोगों ने बस में फंसे बाइक को निकाला। वहीं, इस घटना में भाजपा नेता तथा उनकी पत्नी बाल बाल बच गए।