नप फ्री में देगा मृत शरीर रखने के लिये शव रेफ्रीजेरेटर
नगर परिषद शहर में नली, गली, सड़क बनाने का काम युद्ध स्तर पर शुरू किया है। लोगों की सहूलियत अब शव को सुरक्षित रखने के लिये शव रेफ्रीजेरेटर की सुविधा बहाल कर दी गई। नगरवासी नप कार्यालय पहुंच इसका उपयोग करने के लिये ले जा रहे हैं। इसकी सुविधा नगरवासियों के लिये मुफ्त रखी गई है।

- 4 शव रेफ्रिजेटर नप ने मंगाया, लोगों को मिलने लगी मुफ्त सुविधा
केटी न्यूज/डुमरांव
नगर परिषद शहर में नली, गली, सड़क बनाने का काम युद्ध स्तर पर शुरू किया है। लोगों की सहूलियत अब शव को सुरक्षित रखने के लिये शव रेफ्रीजेरेटर की सुविधा बहाल कर दी गई। नगरवासी नप कार्यालय पहुंच इसका उपयोग करने के लिये ले जा रहे हैं। इसकी सुविधा नगरवासियों के लिये मुफ्त रखी गई है।
मालूम हो कि किसी परिवार में दुखद घटना घटती है तो देश-विदेश से आने वाले परिजनों को शव से भेंट कराने के लिये एक से दो दिनों तक रखा जाता है, जिससे मृतक का शरीर खराब होने लगता है। अब ऐसी नौबत आने पर मृत शरीर को सुरक्षित रखने के लिये नगर परिषद ने पहले करते हुए चार शव रेफ्रीजेटर खरीदा है। इसकी जानाकरी देते हुए चेयरमैन सुनीता गुप्ता ने बताया कि 4 शव रेफ्रीजेटर की खरीद नप द्वारा की गई है।
इसका निर्णय पिछले बोर्ड की बैठक में वार्ड पार्षदों के द्वारा उठाया गया था, जिस स्वीकार करते हुए मंगाया गया है। मंगाते ही इसकी फ्री सुविधा नगरवासियों को दी जाने लगी है। दो दिन के भीतर इसकी दो परिवार उठा चुके हैं। इसकी जानकारी जैसे ही नगरवासियों को मिली सभी ने इसे सराहनीय कदम बताया। मालूम हो कि पहले शव को सुरक्षित रखने के लिये भाड़े पर शव रेफ्रीजेटर मंगाना पड़ता था।
जितना घंटा उसमें शव रहता है, उतना ही चार्ज बढ़ते जाता है। अब ऐसी नौबत नहीं आएगी, नप फ्री में शव रेफ्रीजेटर नगरवासियों को मुहैया कराएगा, चाहे जितना घंटे रखना पड़ जाए। इतना ही नहीं शव रेफ्रीजेटर वाहन भी नप खरीदने जा रही है। इसके लिये टेंडर निकालने की तैयारी चल रही है। वाहन आने के बाद मेट्रोपॉलीटीन सीटीज जैसी सुविधा डुमरांव नगरवासियों को मिलने लगेगी।