अब जो भी उम्मीदवार आये उनसे स्टांप पर लिखित एग्रीमेन्ट ले - रवि उज्जवल

- पद यात्रा का प्रथम चरण समाप्त, शीघ्र शुरू होगा द्वितीय चरण
केटी न्यूज/डुमरांव
जदयू नेता रवि उज्जवल के जनता एग्रीमेन्ट पद यात्रा का प्रथम चरण बुधवार को संपन्न हो गया। जदयू डुमरांव विधानसभा के पूर्व प्रभारी रहे रवि उज्जवल कुशवाहा अपने जनता एग्रीमेंट पदयात्रा के प्रथम चरण के अंतिम दिन केसठ प्रखंड के स्थानीय पंचायत के गांवों में पहुंचे। इस दौरान उन्होंने हर गांव में चौपाल आयोजित कर वहां की समस्याओं को सुना तथा प्रमुख समस्याओं के समाधान का स्टांप पेपर पर लिखित आश्वासन दिया। इस दौरान उन्होंने उक्त एग्रीमेंट पेपर पर यह भी लिखा कि यदि मुझे मौका मिला तो जीतने के साढ़े चार वर्ष के अंदर ही इन समस्याओं का समाधान कर दूंगा। ऐसा नहीं करने पर जनता मेरे खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर सकती है।
केसठ पंचायत में उनके पदयात्रा का स्वागत केसठ प्रखंड जदयू अध्यक्ष सह बीससूत्री प्रखंड उपाध्यक्ष कमलेश गुप्ता, जदयू पंचायत अध्यक्ष रघुवीर सिंह, समाजसेवी लालबाबू कुशवाहा सहित केसठ पंचायत की सैकड़ो जनता ने किया तथा रवि उज्जवल के इस जनता एग्रीमेंट पदयात्रा की जमकर सराहना की और कहा कि ये पहले ऐसा नेता है जो सिर्फ वादा नहीं कर रहे है बल्कि लिखित रूप से यह दे रहे है कि यदि मौका मिला तो मैं अपने पहले ही कार्यकाल में इन-इन समस्याओं का समाधान करूंगा। उनके इस पहल खासकर स्टांप पेपर पर लिखकर देने से जनता उन्हें हाथों हाथ ले रही है।
केसठ में छह वादों को लिखित रूप में दिया
केसठ में पद यात्रा के दौरान रवि ने एग्रीमेन्ट में छह वादे स्टांप पेपर पर लिखित दिये और लोगांे से अपील की कि अब कोई भी प्रत्याशी आता है तो उनसे स्टांप पेपर पर लिखित एग्रीमेन्ट ले तब वोट देने की सोचे, समाज तब बदलेगा और नेता तब मनमानी करना छोडे़गा। उन्होंने कहा कि जब जनता भी जन प्रतिनिधी से उनके कामों का, उनके आये हुए सरकारी फंडो की राशि का हिसाब लेगी, तब जन प्रतिनिधि सुधरेंगे तथा जनता से किए वायदों को पूरा करेंगे।
रवि उज्जवल ने कहा कि जिस तरह हमलोग बेटी, बहन का रिश्ता पूरे देख समझ और सोचकर करते है, उसी तरह जनप्रतिनिधि भी सोच समझ कर चुने, क्योकि आपका चुना हुआ व्यक्ति समाज में बदलाव करेगा। उन्होंने पदयात्रा के दौरान आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए लोगों से अपील की कि साकारात्मक सोच वाले व्यक्ति को अपना मत दे और यदि ऐसा सोच का जो भी उम्मीदवार होगा तो उसे स्टांप पेपर पर एग्रीमेन्ट करने में कोई दिक्कत नहीं होगी और यदि एग्रीमेन्ट नहीं करता है तो समझ लीजिएगा की उसके मन मे चोरी की भावना छिपा हुआ है।
पद यात्रा में साथ चलने वाले डुमरांव जदयू के पूर्व प्रखंड अध्यक्ष बीरेन्द्र कुशवाहा, राजन कुशवाहा, कतिकनार सरपंच जय शंकर महतो, काशीनाथ कुशवाहा, निरंजन कुशवाहा, असनी कुशवाहा, जगजीवन राम, नंदजी राम, टनटन कुमार, सचिन कुमार, मनजी राम, प्रितम कुमार, गोलु कुशवाहा, टनमन सिंह, करिया राम, दीपू कुशवाहा, सरोज कुशवाहा, कामेश्वर कुशवाहा, इन्द्रजीत कुशवाहा समेत दर्जनों कार्यकर्ता व सैकड़ो ग्रामीण मौजूद रहे।
लोगों के लिए हर समय हूं उपलब्ध, जनसमस्याओं का कराउंगा समाधान
रवि उज्जवल ने कहा कि वे जल्दी ही अपने द्वितीय चरण के पदयात्रा की तिथि घोषित करेंगे तथा इस दौरान भी दर्जनों पंचायतों का भ्रमण करेंगे। उन्होंने कहा कि वे बहुत जल्द पूरे विधानसभा क्षेत्र के पंचायतों का भ्रमण कर लेंगे तथा वहां की समस्याओं का चिन्हित कर समाधान का प्रयास करेंगे।
उन्होंने कहा कि चुनाव बाद भी मैं चुप नहीं बैठूंगा, बल्कि अब जनता की समस्याओं के समाधान के लिए हर समय संघर्ष करूंगा। उन्होंने लोगों को आश्वस्त किया कि रवि उज्जवल हमेशा आपके साथ खड़ा रहेगा। वहीं, लोगों ने भी उनके इस प्रयास की सराहना की और कहा कि आज के दौर में रवि उज्जवल जैसा नेता मिलना मुश्किल है।