बक्सर से दूरी बना रखने वाले विधायक अब कर रहे विकास की बातें - सौरभ तिवारी

भाजपा युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष सौरभ तिवारी ने सदर विधायक संजय कुमार तिवारी उर्फ मुन्ना तिवारी पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि जो व्यक्ति पिछले 10 वर्षों में बक्सर विधानसभा क्षेत्र की वोटर लिस्ट में अपना नाम तक नहीं जुड़वा सका, वह आज बक्सर के विकास की बातें कर रहा है।

बक्सर से दूरी बना रखने वाले विधायक अब कर रहे विकास की बातें - सौरभ तिवारी

केटी न्यूज/बक्सर 

भाजपा युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष सौरभ तिवारी ने सदर विधायक संजय कुमार तिवारी उर्फ मुन्ना तिवारी पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि जो व्यक्ति पिछले 10 वर्षों में बक्सर विधानसभा क्षेत्र की वोटर लिस्ट में अपना नाम तक नहीं जुड़वा सका, वह आज बक्सर के विकास की बातें कर रहा है।

उन्होंने कहा कि विधायकजी बक्सर को कभी अपना घर नहीं समझ पाए। यहां तक कि उन्होंने बक्सर में अस्थायी निवास तक बनवाने की जरूरत नहीं समझी। यह दर्शाता है कि वह बक्सर को सिर्फ एक राजनीतिक मंच की तरह देखते रहे, जिससे लाभ लेकर खुद को मजबूत करते रहे। तिवारी ने कहा कि सदर विधायक खुद दूसरे विधानसभा क्षेत्र से आते हैं,

ऐसे में स्थानीय बनाम बाहरी का मुद्दा उठाना हास्यास्पद है। उन्होंने आरोप लगाया कि विधायक का सारा ध्यान केवल व्यक्तिगत राजनीति और लाभ पर रहा है। 10 साल के कार्यकाल में उन्होंने कोई भी जनोपयोगी और दूरगामी योजना बक्सर के लिए नहीं लाई।उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि सड़क, नाली और गली जैसे कार्य तो स्थानीय मुखिया और पार्षद भी कर लेते हैं,

लेकिन विधायक का काम इससे कहीं बड़ा होता है।  सौरभ तिवारी ने कहा कि जनता अब समझ चुकी है कि बक्सर के लिए समर्पित नेतृत्व की जरूरत है, न कि ऐसे नेता की जो केवल छुट्टियां मनाने यहां आता है और फिर लौट जाता है। जनता अब बदलाव चाहती है और वह बदलाव इस बार जरूर दिखेगा।