प्रारूप मतदाता सूची के प्रकाशन के साथ ही डुमरांव-इटाढ़ी में बढ़ी चुनावी सरगर्मी, मई-जून में हो सकता है नप चुनाव

प्रारूप मतदाता सूची के प्रकाशन के साथ ही डुमरांव-इटाढ़ी में बढ़ी चुनावी सरगर्मी, मई-जून में हो सकता है नप चुनाव

- कुल 70327 मतदाता पहली बार सीधे चुनेंगे चेयरमैन व वाइस चेयरमैन

- मई के अंत या जून के शुरूआत में चुनाव होने की जताई जा रही है संभावना

केटी न्यूज/डुमरांव

जिले के डुमरांव-इटाढ़ी  नगर परिषद चुनाव की सुगबुगाहट बढ़ गई है। प्रारूप मतदाता सूची के प्रकाशन के साथ ही इस बात को बल मिल गया है कि अब निकट भविष्य में नगर परिषद का चुनाव होगा। जिस कारण संभावित प्रत्याशियों ने प्रचार अभियान तेज कर दिया है। चिलचिलाती धूप व बदन को झुलसा देने वाली लू की परवाह छोड़ संभावित प्रत्याशी लोगों से मेल जोल बढ़ा उन्हें अपने पक्ष में गोलबंद करने के लिए तत्पर दिख रहे है। प्रारूप मतदाता सूची के प्रकाशन के साथ ही एक तरफ संभावित प्रत्याशी इसकी समीक्षा कर रहे है वही जनता को रिझाने का प्रयास भी शुरू कर दिए है।

उनके द्वारा प्रारूप मतदाता सूची का गहन अध्ययन किया जा रहा है। ताकी यदि किसी करीबी का नाम इसमें छूट गया हो तो उसे समय रहते दर्ज करवाया जा सके। इसके अलावे अहले सुबह से देर रात तक वे लोगों के बीच समय गुजारना शुरू कर दिए है। उम्मीद जताया जा रहा है कि मई के अंत या जून के शुरूआत में डुमरांव के साथ जिले में छूटे दो अन्य नगर पंचायतों में भी चुनाव होगा। इसी को संभावित मान प्रत्याशी तैयारी कर रहे है। पूर्व पार्षद सोनू राय ने बताया कि प्रारूप मतदाता सूची का प्रकाशन प्रशासनिक तैयारियों का एक अंग है। उन्होंने कहा कि मई के अंत या जून के शुरूआत में चुनाव होने की संभावना है। वैसे अभी तक इसकी अधिसूचना जारी नहीं हुई है। वही प्रशासनिक सूत्रों की मानें तो अंतिम मतदाता सूची के प्रकाशन के बाद शीघ्र ही अधिसूचना जारी हो सकती है। 

नप क्षेत्र में 09 वार्ड क्षेत्र बढ़े पांच गांव हुए शामिल

इस बार नगर परिषद का चुनाव कई मायनें में ऐतिहासिक होने जा रहा है। पहली बार आम जनता सीधे मुख्य पार्षद व उपमुख्य पार्षद का चुनाव करेगी। वही डुमरांव नगर परिषद क्षेत्र का विस्तार भी किया गया है। पहले जहा कुल 26 वार्ड थे वहां अब 35 वार्ड बना दिए गए है। पहली बार नगर परिषद में शामिल पुराना भोजपुर, नया भोजपुर, नवाडेरा के कुछ हिस्से, बनकट, महरौरा आदि के ग्रामीण भी नगर निकाय के लिए मतदान करेंगे। 

कुल 70327 मतदाता करेंगे भाग्य का फैसला

डुमरांव एसडीएम कुमार पंकज ने बताया कि अनुमंडल प्रशासन द्वारा जो प्रारूप मतदाता सूची बनाई गई है उसमें 37065 पुरूष, 33260 महिला, 02 थर्ड जेंडर सहित कुल 70327 मतदाता है। जो प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे। मतदाता सूची के अनुसार इस बार सबसे बड़ा वार्ड 21 है जिसमें कुल 2990 मतदाता है जबकि सबसे छोटा वार्ड 12 है जिनमें मात्र 743 मतदाता है। किसी को भी कोई समस्या हो वोटर लिस्ट संबंधित नप क्षेत्र के तो 14 अप्रैल तक आवेदन कर सकते है। 

विस्तारित क्षेत्र के लोगों में है विशेष उत्साह

नगर परिषद चुनाव को लेकर विस्तारित क्षेत्र के लोगों में विशेष उत्साह है। उन्हें नगर परिषद में शामिल होने के बाद न सिर्फ पहली बार मतदान करने का मौका मिलने जा रहा है बल्कि वे सीधे अपना चेयरमैन व उप चेयरमैन चुनेंगे। पुराना भोजपुर के रमेश वर्मा, मदन शुक्ला, नया भोजपुर के राजू सिंह, इकबाल अंसारी आदि ने कहा कि पहली बार नगर परिषद चुनाव में उन्हें मतदान को मौका मिलेगा। जिस कारण वे लोग इस चुनाव का बेसब्री से इंतजार कर रहे है।