दीपिका पांडे का बक्सर आगमन, जिला कांग्रेस ने किया भव्य स्वागत
झारखंड सरकार की कैबिनेट मंत्री एवं महागामा विधानसभा की विधायक दीपिका पांडे रविवार को बक्सर पहुंचीं। जिले में उनके आगमन पर कांग्रेसजनों ने उत्साहपूर्ण माहौल में फूलमालाओं एवं अंगवस्त्र से जोरदार स्वागत किया। स्वागत समारोह का नेतृत्व बक्सर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डॉ. मनोज पांडे ने किया।
-- डॉ. मनोज पांडे के नेतृत्व में संगठन को नई ऊर्जा, कार्यक्रमों में तेजी के संकेत
केटी न्यूज/बक्सर
झारखंड सरकार की कैबिनेट मंत्री एवं महागामा विधानसभा की विधायक दीपिका पांडे रविवार को बक्सर पहुंचीं। जिले में उनके आगमन पर कांग्रेसजनों ने उत्साहपूर्ण माहौल में फूलमालाओं एवं अंगवस्त्र से जोरदार स्वागत किया। स्वागत समारोह का नेतृत्व बक्सर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डॉ. मनोज पांडे ने किया।

अभिनंदन के दौरान डॉ. पांडे ने कहा कि उनका दीपिका पांडे से दो दशक पुराना संबंध है। उन्होंने बताया कि दीपिका पांडे कांग्रेस की कर्मठ, संघर्षशील एवं जनसरोकारों से जुड़ी नेता हैं जिन्होंने झारखंड में विकास और प्रशासनिक दक्षता की नई पहचान स्थापित की है। उन्होंने कहा कि गुजरात, बंगाल सहित कई राज्यों में कांग्रेस के कार्यक्रमों में उनके साथ काम करने का अवसर मिला, जिससे उनकी कार्यशैली, निष्ठा और संगठन के प्रति समर्पण को नजदीक से जानने का मौका प्राप्त हुआ।
डॉ. पांडे ने कहा कि इन अनुभवों ने बक्सर में कांग्रेस संगठन को मजबूत और सक्रिय बनाने में महत्वपूर्ण प्रेरणा दी है।समारोह को संबोधित करते हुए मंत्री दीपिका पांडे ने डॉ. मनोज पांडे के नेतृत्व और संघर्षशीलता की सराहना की। उन्होंने कहा कि “राहुल गांधी को ऐसे ही निष्ठावान और कर्मठ कार्यकर्ताओं की आवश्यकता है” और वे इस भावना को पार्टी नेतृत्व तक पहुंचाएंगी। उन्होंने विश्वास जताया कि डॉ. पांडे की सक्रियता से बक्सर जिला कांग्रेस आने वाले दिनों में और सशक्त होगी।
डॉ. पांडे ने उनके प्रति व्यक्त विश्वास के लिए मंत्री दीपिका पांडे का आभार जताते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी के प्रति अपने 38 वर्षों के राजनीतिक जीवन में उन्होंने कभी पीछे हटना नहीं सीखा और आगे भी पूरी निष्ठा से संगठन को समर्पित रहेंगे।संगठनात्मक वक्तव्य जारी करते हुए उन्होंने कहा कि जिला कांग्रेस कमेटी को जुझारू, संगठित और जनआधारित स्वरूप में स्थापित करने के लिए निरंतर प्रयास जारी है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस को बूथ स्तर से मजबूत करते हुए युवाओं, महिलाओं, किसानों, मजदूरों और वंचित वर्गों की आवाज़ को प्रभावी ढंग से उठाना संगठन की प्राथमिकता है।
आगामी महीनों में संगठन विस्तार एवं पुनर्गठन अभियान, बूथ स्तर पर मजबूत टीमों का गठन, युवा एवं महिला कांग्रेस की सक्रियता बढ़ाना तथा जन-जागरण, जन-संपर्क और मुद्दा-आधारित संघर्ष कार्यक्रमों को तेज करने की योजना है।समिति ने कहा कि डॉ. पांडे के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं की एकता और उत्साह इस बात का संकेत है कि कांग्रेस बक्सर में एक मजबूत, निर्णायक और संघर्षशील शक्ति के रूप में उभरने को तैयार है।

