मनरेगा में रोजी-रोटी तलाशने पर विवश है बेरोजगार– ओमप्रकाश राजभर
_ रोजगारपरक शिक्षा को बढ़ावा देने को बताया जरूरी
केटी न्यूज। डुमरांव ( बक्सर )
सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी की महारैली आगामी 27 सितंबर को पटना के गांधी मैदान में आयोजित की गयी है, जिसकी तैयारी अभियान यात्रा में शामिल पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने रविवार को डुमरांव अनुमंडल के विभिन्न गांवों का दौरा किया। इस दौरान डुमरांव में राजद नेता अखिलेश यादव की अगुवाई में उनका भव्य स्वागत किया गया। साफाखाना रोड स्थित एक सभागार में पूर्व मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि देश मे रोजगारपरक शिक्षा की जरूरत है। आज बेरोजगार मनरेगा में रोजी-रोटी तलाश रहे है। शिक्षा, स्वास्थ्य और महंगाई पर सदन में चर्चा होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि पटना में आयोजित होने वाली महारैली को ऐतिहासिक बनाने के लिए कार्यकर्ता जी जान से लगे हुए हैं। उन्होंने कहा कि देश में सरकार उद्योगपतियों के कर्जे को माफ करती है लेकिन गरीबों के इलाज का उचित प्रबंध नही होता। इनकी नीति और नियति में फर्क है। संविधान की बात करने वाले बाबा साहेब अंबेडकर के विचारों पर अमल नही करते जबकि संविधान समानता की बात करता है। पार्टी के प्रदेश महासचिव संतोष चौबे ने कहा कि महारैली की तैयारी को लेकर बक्सर जिले से करीब 25 हजार से अधिक कार्यकर्ता महारैली में शामिल होंगे। मौके पर प्रदेश अध्यक्ष उदय नारायण राजभर, अंजली राजभर, आजाद पासवान, मुन्ना खान, हरेंद्र यादव, भुअर सिद्दकी, धर्मेंद्र यादव, राधा सिंह सहित अन्य मौजूद थे।