खतरे में कुर्सी टेंशन में नेताजी: बीड़ीसी सदस्यों ने लगाया अपशब्द बोलने- दुर्व्यवहार करने जैसे कई आरोप, 28 को अग्नि परीक्षा

प्रखंड के प्रमुख मुन्ना सिंह के विरोध में पंचायत समिति सदस्यों ने अविश्वास प्रस्ताव लाया है। इसको लेकर चर्चा एवं मत विभाजन 28 सितंबर को केसठ प्रखंड मुख्यालय स्थित मनरेगा भवन सभागार में होगा। विदित हो केसठ प्रखंड में कुल पांच पंचायत समिति सदस्य है।

खतरे में कुर्सी टेंशन में नेताजी: बीड़ीसी सदस्यों ने लगाया अपशब्द बोलने- दुर्व्यवहार करने जैसे कई आरोप, 28 को अग्नि परीक्षा

केटी न्यूज/केसठ। 

प्रखंड के प्रमुख मुन्ना सिंह के विरोध  में पंचायत समिति सदस्यों ने अविश्वास प्रस्ताव लाया है। इसको लेकर चर्चा एवं मत विभाजन 28 सितंबर को केसठ प्रखंड मुख्यालय स्थित मनरेगा भवन सभागार में होगा। विदित हो केसठ प्रखंड में कुल पांच पंचायत समिति सदस्य है। प्रखंड प्रमुख मुन्ना सिंह के खिलाफ तीन पंचायत समिति सदस्य है। जिसमें पंचायत समिति उपप्रमुख अमरेंद्र कुमार,सदस्य असलम हुसैन, मंजु देवी शामिल हैं। तीन पंचायत समिति सदस्यों ने प्रखंड प्रमुख के खिलाफ कई आरोप लगाया है। जिसमें प्रमुख दबंगई कर षष्टम वित्त आयोग के माध्यम से प्राप्त सभी आवंटन को सिर्फ अपने पंचायत क्षेत्र में ले जाने, पंचायती राज अधिनियम दुरूपयोग करने, पंचायत समिति सदस्यों के साथ अपशब्द बोलने, प्रतिष्ठा से खिलवाड़ करने, दुर्व्यवहार करने समेत अन्य कई आरोप लगाया है।वही बीडीओ को आवेदन देकर अविश्वास  प्रस्ताव लाया है। प्रखंड विकास पदाधिकारी मिथिलेश बिहारी वर्मा ने बताया कि केसठ प्रखंड प्रमुख पर अविश्वास प्रस्ताव लाया गया है। इसके लिए आगामी 28 सितम्बर को प्रखंड मुख्यालय स्थित मनरेगा भवन के सभागार में मत विभाजन की तिथि निर्धारित की गई है।