जिला परिषद अध्यक्ष विद्या भारती पर लाया गया अविश्वास प्रस्ताव, 13 सदस्यों ने जताई है सहमति

जिला परिषद अध्यक्ष विद्या भारती पर लाया गया अविश्वास प्रस्ताव, 13 सदस्यों ने जताई है सहमति

- डीडीसी व डीएम को दिए अविश्वास प्रस्ताव में लगाए गए है कई गंभीर आरोप

केटी न्यूज/बक्सर

 बक्सर जिला परिषद अध्यक्ष विद्या भारती के चक्की जिला परिषद सदस्य सरोज देवी के नेतृत्व में 13 सदस्यों द्वारा अविश्वास प्रस्ताव लाया गया है। इस अविश्वास प्रस्ताव की कॉपी जिप कार्यालय के साथ ही डीडीसी व डीएम कार्यालय को भी भेजी गई है। जिसमें जिप अध्यक्ष विद्याभारती पर मनमानी करने तथा विकास कार्यों में भेदभाव समेत कई आरोप लगाए गए है।

अविश्वास प्रस्ताव लाने वाली सरोज देवी ने कहा कि विद्या भारती को हमलोगांे ने इसलिए अध्यक्ष बनाया था कि वो एक शिक्षित महिला है। लेकिन उनके मुखिया पति द्वारा जिला परिषद के विकास एवं प्रशासनिक कार्यों में हस्तक्षेप किया जाता है, इस कारण सदस्य उनसे असन्तुष्ट हैं। उन्होंने जिप अध्यक्ष पर पद का दुरुपयोग कर सदस्यों के क्षेत्र से भेदभाव करने सहित कई अन्य गंभीर आरोप लगाए है।

सरोज देवी ने सरोज ने बताया कि वे जिला परिषद की सामान्य बैठक तीन महीने के बदले छह-छह महीने पर कराती है। अविश्वास पर समर्थन जताने वाले जिप सदस्यों में नीलम देवी, आरती देवी, सहाना खातून, ममता कुमारी, गायत्री देवी, सुनैना देवी, केदार सिंह, राजीव कुमार, मो. अरमान, धर्मेंद्र कुमार ठाकुर, अशोक राम आदि शामिल है।