जब हमार बाबूजी ना डेरईले त बेटा डेराई हो - तेजस्वी यादव

जब हमार बाबूजी ना डेरईले त बेटा डेराई हो - तेजस्वी यादव

- इंडी गठबंधन की सरकार बनी तो बंद होगी अग्निवीर योजना, मुरार में नेता प्रतिपक्ष ने किया चुनावी सभा को संबोधित

केटी न्यूज/डुमरांव

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ईडी व सीबीआई का धौंस दिखा मुझे डराना चाहते है। चुनाव बाद जेल भेजने की धमकी दे रहे है। लेकिन मैं डरने वाला नहीं हूं। उक्त बातें नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव मंगलवार को मुरार हाई स्कूल के खेल मैदान में आयोजित चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने ठेठ भोजपुरी अंदाज में कहा कि हमार बाबूजी कबो भाजपा से ना डेरईले त हम डेराईब हो..., इस पर भीड़ तालियां बजाने लगी। उन्होंने मौके पर चौका लगाते हुए कहा कि जब हमारी सरकार बनेगी तो अग्निवीर योजना बंद की जाएगी।

उन्होंने शायराना अंदाज में कहा कि स्थिति इंडी गठबंधन के पक्ष में बिल्कुल टनाटन है और सरकार बनने के बाद महिलाओं के खाते में खटाखट पैसा जाएगा। तेजस्वी ने प्रधामंत्री के मोजरा वाले बयान पर चुटकी लेते हुए कहा कि प्रधामंत्री जी म से सिर्फ मोजरा व मछली ही नहीं होता है, बल्कि म से महंगाई भी होता है। इस पर आत कभी क्यों नहीं बात करते है। उन्होंने कहा कि बिहार में जब महागठबंधन के नेतृत्व में सरकार थी

तो मैने 17 महीने में वह कर दिखाया जो 17 वर्षों में नहीं हुआ था। मैंने नौकरियां दी, लेकिन भाजपा वाले मंदिर-मस्जिद व धर्म के नाम पर लोगों को भरमाने का काम कर रहे है। उन्होंने कहा कि गरीबों की आवाज उठाने के लिए ही भाजपा तेजस्वी यादव को जेल भेजने की बात कह रही है।

बाबा साहेब के संविधान को खत्म करना चाहती है भाजपा

मुरार में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि भाजपा वाले बाबा साहेब के संविधान को खत्म करना चाहते है। लेकिन लालू के बेटे के रहते किसी माई के लाल में यह ताकत नहीं है कि वह बाबा साहेब के संविधान से छेड़छाड़ कर दें। उन्होंने एक जून को बक्सर से राजद प्रत्याशी सुधाकर सिंह को भारी बहुमत से चुनाव जीताने की अपील की। तेजस्वी की सभा में भीषण गर्मी व तल्ख धूप के बीच बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।

इसके पहले सभा को तेजस्वी यादव के बड़े भाई तेज प्रताप यादव, वीआईपी सुप्रिमों मुकेश साहनी, बक्सर सदर विधायक संजय कुमार तिवारी उर्फ मुन्ना तिवारी, डुमरांव से माले विधायक डॉ. अजित कुमार कुमार सिंह, प्रत्याशी सुधाकर सिंह आदि ने भी संबोधित किया। वक्ताओं ने इस चुनाव को गरीब मजदूरों की सम्मान की लड़ाई बताया और अपने सम्मान की रक्षा के लिए राजद प्रत्याशी को भारी बहुमत से जिताने की अपील की।

सभा का संचालन राजद जिलाध्यक्ष शेषनाथ सिंह ने किया। वही, मौके पर पूर्व सांसद तेजनारायण सिंह, पूर्व विधायक रामाश्रय प्रसाद, जगनारायण यादव, मनोज कुमार, हरेंद्र प्रताप सिंह समेत इंडी गठबंधन के दर्जनों नेता व सैकड़ो कार्यकर्ता मौजूद थे।