जनता का सेवक बन करूंगा सेवा शहर को सुंदर व विकसीत बनाना हैं मकसद - अमित कुमार

जनता का सेवक बन करूंगा सेवा शहर को सुंदर व विकसीत बनाना हैं मकसद - अमित कुमार

- उपमुख्य पार्षद प्रत्याशी ने गिनवाई प्राथमिकताएं, बोले सभी वार्डों में मिल रहा हैं अपार समर्थन

फोटो- 

केटी न्यूज/डुमरांव

शहर के युवा सामाजिक कार्यकर्ता अमित कुमार इस बार उप मुख्य पार्षद पद के प्रत्याशी हैं। पिछले डेढ़ दशक से विभिन्न संगठनों से जुड़ वे सामाजिक कार्य करते आए हैं। अपने कामों तथा नेतृत्व क्षमता के बदौलत वे युवाओं की पहली पसंद बने हुए हैं। केशव टाइम्स से अपनी प्राथमिकताएं गिनवाते हुए अमित ने कहा कि उनका मकसद अपने शहर को सुंदर व विकसीत बनाना हैं। उन्होंने कहा कि शहर के विकास की जो योजना उन्होंने बनाई हैं, चुनाव जीतने के बाद उसे प्राथमिकताओं के तौर पर पूरा करूंगा। उन्होंने कहा कि चुनावी अभियान में युवाओं में काफी उत्साह है। जबकि समाज के लोगों को आशीवार्द उन्हें मिल रहा हैं। उन्होंने कहा कि वे जनता का सेवक बनकर काम करना चाहते है। अमित की मानें तो डुमरांव से उन्हें गहरा लगाव है। उन्होंने कहा कि कूड़ा कचरा का समुचित प्रबंधन, सरकारी योजनाओं को पारदर्शी तरीके से लाूग करवाना तथा लोगों की समस्याओं व कार्यों का समय से समाधान कराना उनकी प्राथमिकताओं में हैं। उन्होंने कहा कि प्रचार अभियान के दौरान जिस तरीके से जनता ने अपना समर्थन व सहयोग दिया है उससे मैं अभिभूत हूं। उन्होंने मतदाताओं से मिल रहे प्यार व दुलार की बदौलत अपनी जीत का दावा करते हुए कहा कि जीत के बाद नगर परिषद क्षेत्र में विकास की गति को तेज करने में अपना सर्वस्व योगदान दूंगा। अमित ने मंगलवार को नगर परिषद क्षेत्र का दौरान करने के साथ ही अपने समर्थकों के साथ विशाल जुलूश भी निकाला।