सरकार के गलत नीतियों से नाराज विद्यार्थी परिषद ने फूंका मुख्यमंत्री का पुतला

सरकार के गलत नीतियों से नाराज विद्यार्थी परिषद ने फूंका मुख्यमंत्री का पुतला

केटी न्यूज/बक्सर

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने शनिवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला दहन किया। पुतला दहन का यह आयोजन बिहार सरकार के गलत नीतियों तथा सिपाही भर्ती परीक्षा के भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ने के खिलाफ भगत सिंह चौक पर आयोजित किया गया था। परिषद कार्यकर्ताओं ने कहा कि बिहार पुलिस के अभ्यर्थियों के साथ बिहार सरकार क्रूर मजाक कर रही है। जिससे छात्रों के अरमानों की हत्या हो रही है। परिषद कार्यकर्ताओं ने बताया कि बिहार के खुसरूपुर में एक दलित महिला के साथ निर्ममतापूर्ण व्यवहार और बिहार पुलिस परीक्षा के पेपर लीक होने के खिलाफ पुतला दहन किया जा रहा है।

कार्यक्रम का नेतृत्व विद्यार्थी परिषद जिला इकाई के नगर मंत्री प्रियांशु शुभम और अध्यक्षता विराज सिंह ने की। पुतला दहन के बाद एक सभा आयोजित किया गया। सभा को संबोधित करते हुए जिला संयोजक अमित केसरी ने कहा कि बिहार का वर्तमान परिदृश्य अत्यंत भयावह हो गया है। कही महिला और दलित लोगों के साथ अत्याचार हो रहा है और बिहार सरकार जातिगत गणना रिपोर्ट जारी करके अपनी पीठ थपथपाने में व्यस्त है। बिहार में कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं रह गई हैं। अपराधियों में पुलिस प्रशासन का कोई खौफ नहीं है। वहीं नगर मंत्री प्रियांशु शुभम ने कहा कि सरकार ने अभ्यर्थियों के अरमानों की हत्या कर दी है।

आखिर क्या कारण है कि बार-बार सिपाही भर्ती की परीक्षा की पेपर लीक हो जा रहा है। ये पुतला दहन छात्रों के आक्रोश का प्रदर्शन है। मौके पर विभाग संयोजक त्रिभुवन पांडेय, विभाग सह संयोजक अविनाश पांडेय, पूर्व प्रदेश कार्यसमित के सदस्य मनीष कुमार सिंह, अभिनंदन मिश्र, विराज सिंह, अभिनव पाण्डेय, राहुल कुमार, अंकित पाण्डेय, रामजी गुप्ता, रौशन पाण्डेय, राहुल केसरी, प्रदीप, अभिषेक कुमार, आदित्य गुप्ता समेत अन्य शामिल रहे।