जिउतिया व्रत को लेकर सोन में नहाने के दौरान किशोरी सहित पांच महिलाएं डूबीं
चांदी थाना क्षेत्र के बहियारा के समीप पथलवा घाट पर शनिवार की शाम को हुआ हादसा
सेल्फी लेने के चक्कर में डूब रही एक महिला को बचाने में बारी-बारी से बह गयी सभी महिलाएं
सोन नदी के तेज बहाव के कारण खोजबीन अभियान चलाने में हो रही परेशानी
हादसे को लेकर सोन के घाट से कुंजन टोला और चांदी गांव तक मची रही अफरातफरी
केटी न्यूज /आरा। भोजपुर
शनिवार को जिउतिया व्रत के दिन बड़ा हादसा हो गया। सोन नदी में नहाने के दौरान दो किशोरी सहित पांच महिलाएं डूब गयी। हादसा चांदी थाना क्षेत्र के बहियारा और खनगांव के बीच स्थित पथलवा घाट पर शनिवार शाम हुआ। सेल्फी लेने के चक्कर में डूब रही एक युवती को बचाने के चक्कर में चार अन्य भी बारी-बारी से सोन के तेज धार में बह गयी। डूबने वाली लड़कियों और महिलाओं में चांदी थाना क्षेत्र के कुंजन टोला निवासी ददन राय की 20 वर्षीय शादीशुदा पुत्री अनिता कुमारी, उनकी 16 वर्षीय रिश्तेदार
उदवंतनगर थाना क्षेत्र के मिल्की गांव निवासी निशा कुमारी, चांदी गांव निवासी देवेंद्र वर्मा की 19 वर्षीय पुत्री अंजली कुमारी, चितरंजन वर्मा की 16 वर्षीय पुत्री पूनम कुमारी और 15 वर्षीय सुमन कुमारी है। हादसे की सूचना से सोन घाट पर अफरातफरी मच गयी। लड़कियों के घर में हाहाकार मच गयी। सूचना मिलने पर पुलिस भी पहुंची लेकिन सोन नदी की बहाव तेज होने के कारण सर्च अभियान चलाने में काफी परेशानी हो रही है। उसे देखते हुए पुलिस की ओर से एसडीआरएफ की टीम बुलायी गयी है। रविवार की सुबह तक एसडीआरएफ की टीम के आने की संभावना है। बताया जा रहा है कि जिउतिया व्रत को लेकर महिलाएं नहाने के लिए पथलवा घाट गयी थी। घर की महिलाओं के साथ पांचों युवती और महिलाएं भी गयी थी। उसी दौरान एक लड़की सेल्फी लेने के चक्कर में सोन में गिर गयी
और डूबने लगी। उसे बचाने के चक्कर में चार अन्य लड़कियां भी सोन में डूब गयी। सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष सौरभ कुमार पुलिस बल के साथ पहुंचे और खोजबीन शुरू किया गया। स्थानीय गोताखोर भी बुलाये गये, लेकिन सोन की तेज धार के कारण सर्च अभियान में परेशानी हो रही है। इधर, लोगों का कहना है कि नदी की धार को बांध कर मशीन से बालू निकालने के कारण सोन का तल गहरा हो गया है। उस कारण ही सभी पांचों सोन में डूब गयी।