ठनका गिरने से बुजुर्ग किसान हैदर अली की मौत, परिवार में मातम

भोजपुर जिले के शाहपुर थाना क्षेत्र के शिवपुर गांव में बुधवार की शाम ठनका गिरने से 64 वर्षीय हैदर अली की मौत हो गई। घटना से गांव में अफरा-तफरी मच गई। जानकारी के अनुसार, हैदर अली स्व. शहबान मियां के पुत्र थे और पेशे से किसान थे।

ठनका गिरने से बुजुर्ग किसान हैदर अली की मौत, परिवार में मातम

केटी न्यूज़/आरा

भोजपुर जिले के शाहपुर थाना क्षेत्र के शिवपुर गांव में बुधवार की शाम ठनका गिरने से 64 वर्षीय हैदर अली की मौत हो गई। घटना से गांव में अफरा-तफरी मच गई। जानकारी के अनुसार, हैदर अली स्व. शहबान मियां के पुत्र थे और पेशे से किसान थे।

वार्ड नंबर चार के वार्ड सदस्य शरफुद्दीन अंसारी ने बताया कि हैदर कब्रिस्तान में लगाए गए पौधों की देखभाल करते थे। बुधवार शाम को बारिश के दौरान वह कब्रिस्तान में पौधों की स्थिति देखने गए थे, तभी अचानक उन पर ठनका गिर पड़ा, जिससे उनकी मौत हो गई। 

घटना के तुरंत बाद आसपास के खेतों में मौजूद ग्रामीणों ने उनके परिजनों को सूचित किया। परिजन तुरंत मौके पर पहुंचे और शव को घर ले आए। इसके बाद उन्होंने स्थानीय थाना को घटना की सूचना दी। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा। मृतक के परिवार में पत्नी लैलुन निशा, तीन पुत्रियाँ (नाज़ो, सबया, मुस्कान) और दो पुत्र (आरिफ अंसारी और अबरार अंसारी) हैं। घटना के बाद से मृतक के घर में कोहराम मच गया है और परिवार के सभी सदस्य गहरे शोक में हैं।