प्रसव के दौरान महिला और बच्चे की मौत, आक्रोशितों में जमकर काटा बवाल

प्रसव के दौरान महिला और बच्चे की मौत, आक्रोशितों में जमकर काटा बवाल

- अस्पताल और चिकित्सक के खिलाफ कार्रवाई की मांग को ले सड़क पर उतरे लोग

- ऑपरेशन के दौरान जच्चा-बच्चा की गयी जान, चिकित्सक पर लापरवाही का आरोप 

केटी न्यूज/आरा

जिले के पीरो नगर में सोमवार को प्रसव के दौरान जच्चा-बच्चा की मौत का मामला सामने आया है। जिसमें पीरो-आरा रोड स्थित एक प्राइवेट हॉस्पिटल में सीजेरियन ऑपरेशन के दौरान पहले नवजात की मौत हुई और बाद में गंभीर हालत में पटना ले जाने के दौरान प्रसूता की भी जान

चली गयी। मृत महिला पीरो थाने के चतुर्भुजी बरांव निवासी सुनील कुमार की पत्नी प्रिया कुमारी थी। सुनील कुमार इंडियन नेवी के जवान हैं, जो चेन्नई में पोस्टेड हैं। उनका परिवार पीरो स्थित नया बस पड़ाव स्थित अपना मकान में रहता है। उनकी शादी पिछले साल ही हुई थी।

वहीं, जच्चा-बच्चा की मौत के बाद लोगों का आक्रोश भड़क उठा और जमकर हंगामा किया। हॉस्पिटल व डाक्टर के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर सड़क भी जाम कर दिया गया। परिजनों ने चिकित्सक और अस्पताल के कर्मियों पर इलाज में लापरवाही बरतने का आरोप

लगाया। जिससे काफी देर तक अफरातफरी मची रही और आरा-सासाराम स्टेट हाइवे पर लगभग घंटे भर आवागमन बाधित रहा। हंगामे और लोगों के आक्रोश को देख चिकित्सक फरार हो गए। साथ ही, अस्पताल के बाहर लगाया बोर्ड आदि भी हटा दिया गया। सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची और लोगों को शांत कराया। पुलिस ने जांच कर कार्रवाई का  आश्वासन दिया गया। इधर, पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है। उस क्रम में पीड़ित परिवार से घटना की पूरी जानकारी ली गयी। अस्पताल में मौजूद मरीज और उनके परिजनों से भी पूछताछ की गयी। 

ऑपरेशन के बाद हालत बिगड़ी : 

सुनील कुमार ने बताया कि रविवार की देररात उनकी पत्नी को प्रसव पीड़ा शुरू हुई। तब प्रसव के लिए उसे आरा ले जा रहे थे। रास्ते में दर्द बढ़ा, तो तिलाठ मोड़ के समीप प्राइवेट अस्पातल ले गये। जहां बताया गया कि उनके पास सभी सुविधा है और प्रसव में कोई दिक्कत नहीं होगी। सुबह करीब साढ़े छह बजे ऑपरेशन कर डिलेवरी कराने के बाद बच्ची पैदा हुई, लेकिन कुछ देर में

ही उसकी मौत हो गयी। वहीं उनकी पत्नी का रक्तस्त्राव होने लगा। उसके बाद चिकित्सक ने खून चढ़ाने की बात कही। तब उनके चाचा ने खून दिया। उसके बाद भी स्थिति बिगड़ता देख चिकित्सकों आरा रेफर कर दिया गया। एक प्राइवेट हॉस्पिटल भेजा गया। आरा में चिकित्सक ने गाड़ी में ही कुछ दवा देकर पटना रेफर कर दिया गया। पटना ले जाने पर चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया गया। उन्होंने चिकित्सक के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने की मांग की है। 

जच्चा-बच्चा की मौत से मचा कोहराम :

प्रसव के दौरान जच्चा-बच्चा की मौत से सुनील कुमार के घर में कोहराम मचा हुआ है। शादी के एक साल जब जवान की पत्नी को प्रसव पीड़ा हुई तो घर के लोग खुशी से झूम उठे थे। घर में सोहर गाने और मिठाई बांटने की तैयारी चल रही थी। लेकिन एक झटके में

घरवालों की सारी खुशियां छीन गयी। प्रसव के दौरान बारी बारी से जच्चा-बच्चा की मौत हो गयी। बताया जा रहा है सुनील कुमार की शादी पिछले माह में रोहतास के मझौली गांव की रहने वाली प्रिया कुमारी के साथ हुई थी। प्रिया के पिता सीआइएसएफ में मध्य प्रदेश के कटनी मे तैनात है उनके आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जायेगी।