ट्यूशन पढ़ कर घर लौटने के दौरान बेलगाम ट्रक ने इंटर के छात्र को कुचला, मौत

ट्यूशन पढ़ कर घर लौटने के दौरान बेलगाम ट्रक ने इंटर के छात्र को कुचला, मौत

इलाज के लिए पटना ले जाने के दौरान रास्ते में थोड़ा दम

केटी न्यूज/आरा

सकड्डी-नासरीगंज स्टेट हाइवे पर चांदी थाना क्षेत्र के कोसिहान गांव के समीप मंगलवार की दोपहर एक बेलगाम ट्रक ने सड़क किनारे खड़े इंटर के छात्र को रौंद दिया। गंभीर रूप से जख्मी छात्र की इलाज के लिए पटना ले जाने के दौरान उसने रास्ते में मौत हो गई। मृत छात्र संदेश थाना क्षेत्र के नसरतपुर गांव निवासी मुकेश कुमार सिंह का 16 वर्षीय पुत्र आदित्य कुमार था।

इधर, हादसे के बाद चालक ट्रक छोड़ कर भाग निकला। छात्र के बड़े भाई विश्वजीत कुमार ने बताया कि दोनों रोज की तरह ट्यूशन पढ़ने सोमवार को बाइक से आरा गये थे। दोपहर में दोनों भाई बाइक से वापस गांव लौट रहे थे। उस दौरान कोसिहान गांव के समीप दोनों बाइक से उतरकर बायीं साइड सड़क किनारे खड़े होकर बात कर रहे थे। तभी सामने से तेज गति में  आ रहे ट्रक ने उसके भाई आदित्य को रौंद दिया।

उससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया। उसके बाद उसे इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया गया। वहां प्राथमिक उपचार करने के बाद उसकी हालत को देखते हुए पटना रेफर कर दिया गया। पटना ले जाने के दौरान उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। उसके बाद शव सदर अस्पताल लाया गया। सूचना मिलने पर पुलिस सदर अस्पताल पहुंची और शव का पोस्टमार्टम करवाया।

बताया जा रहा है कि छात्र दो भाई और एक बहन में छोटा था। उसके परिवार में मां अनीता देवी, बड़ा भाई विश्वजीत कुमार और बहन अंजली कुमारी है। घटना के बाद छात्र के घर में कोहराम मच गया है।