"तरारी में आहर में डूबने से 5 वर्षीय बालक की मौत, परिवार में कोहराम"
भोजपुर जिले के तरारी थाना क्षेत्र के करथ गांव स्थित आहर में डूबने से एक 5 वर्षीय बालक की मौत हो गई। घटना से क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। मृतक बालक की पहचान करथ गांव निवासी टेलु डोम के पुत्र मोहित कुमार के रूप में हुई
केटी न्यूज़ / आरा
आरा। भोजपुर जिले के तरारी थाना क्षेत्र के करथ गांव स्थित आहर में डूबने से एक 5 वर्षीय बालक की मौत हो गई। घटना से क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। मृतक बालक की पहचान करथ गांव निवासी टेलु डोम के पुत्र मोहित कुमार के रूप में हुई, जो आंगनबाड़ी में पढ़ाई करता था।
मृतक के चाचा महेंद्र डोम ने बताया कि गुरुवार की शाम मोहित गांव के अन्य बच्चों के साथ खेलते हुए आहर के किनारे गया। खेलते-खेलते वह अचानक आहर में गिर पड़ा और डूब गया। बच्चों ने यह देख कर तुरंत परिजनों को सूचित किया। इसके बाद परिजन और स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और मिलकर शव को पानी से बाहर निकाला।
घटना के बाद परिजनों ने इसकी सूचना स्थानीय थाना को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा। मृतक बालक के परिवार में उसकी मां रीना देवी और दो भाई सूरज कुमार एवं शिवा कुमार हैं। वह तीन भाइयों में सबसे छोटा था। इस घटना के बाद परिवार में शोक की लहर दौड़ गई है और मां रीना देवी सहित अन्य परिजनों का बुरा हाल है।